सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वीडियो को देखकर देखकर भड़के पूर्व विधायक,कहा-साक्षी महाराज को बोलने की तमीज नहीं, हो मुकदमा
सपा के पूर्व विधायक जमीर उल्लाह खान ने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज पर कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट को देखकर भड़के हैं पूर्व विधायक। उनका कहना है कि आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी लाभ लेने के लिए पोस्ट को वायरल किया जा रहा है।
अलग अलग मुद्दों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले अलीगढ़ से सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा कि सांसद साक्षी महाराज को बोलने की तमीज नहीं है और उन्होंने बीते दिनों सूबे के पूर्व सीएम व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ठोकने (जान से मारने) की बात कही है। जो कि गलत है और समाजवादी पार्टी और वह इसका विरोध करते हैं। अगर सरकार स्तर से उन पर कार्रवाई होती है, तो वह पुलिस कप्तान से मिलकर इस मामले में तहरीर देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।
सोशल मीडिया देखकर भड़के पूर्व विधायक
पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह ने कहा कि सीएम योगी के लैपटॉप न चला पाने की बात पर साक्षी महाराज ने कहा था कि उन्हें ठोकना आता है। अखिलेश बचकर रहे नहीं हो उन्हें भी ठोक दिया जाएगा। यह बात कई महीने पहले की है, लेकिन अब जब चुनाव आ गए हैं तो इस बात का जोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। जिससे उनके नेता अखिलेश यादव और पार्टी की क्षवि को ठेंस पहुंच रही है। वह अपने नेता के प्रति ऐसी बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।
अखिलेश के बयान पर साक्षी महाराज ने किया था पलटवार
चुनावी सरगर्मियां शुरू होने के बाद अखिलेश यादव ने अपनी चुनावी रैली के दौरान कहा था कि सीएम योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता है। जिस पर लगभग पांच महीने पहले उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने एक कार्यक्रम के दौरान पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि अखिलेश कहते हैं कि सीएम योगी को कंप्यूटर चलाना नहीं आता, लेकिन ठोकना आता है। इसलिए अखिलेश बचकर रहे कहीं उनका नंबर न आ जाए। विधायक का आरोप है कि चुनावी माहौल में जानबूझकर इस वीडियो को वायरल करके पार्टी की क्षवि खराब की जा रही है।
पूर्व विधायक बोले कि पूर्व सीएम को दी है धमकी
हाजी जमीरउल्लाह बोले कि साक्षी महाराज का यह बयान बहुत बड़ा बयान है और उन्होंने पूर्व सीएम को मारने की धमकी दी है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए और मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने मांग करी कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसका जवाब दे और साक्षी महाराज की सांसदी को समाप्त करें। ऐसा नहीं होगा तो वह आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे।
अलीगढ़ से दो बार रह चुके पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह बहुत बेबाक माने जाते हैं अक्सर जनता के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं चाहे वह किसी मजहब और किसी जाति का हो भले वादा भाजपा सरकार के लोग करें सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर इस कर्तव्य का पालन करने हाजी जमीर उल्लाह से अच्छा कोई नहीं जानता है.
जहां देश में हर वक्त किसी ना किसी बहाने धर्म जाति के आधार पर बात होती है वही एक विधायक ऐसा भी है जो अभी नहीं है लेकिन जनता के हित के लिए उसके द्वार हमेशा खुले होते हैं और जब भी उसे कहीं देखा जाता है तो वह जनता के समस्याओं के निपटारे में लगे होते हैं और ऐसे में कोई उनके नेता अखिलेश यादव को बोले जो कि पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं उन्हीं के सरकार के दौरान दो बार विधायक रहे हाजी जमीर उल्लाह अपने नेता की तोहीन कैसे बर्दाश्त करेंगे.
अपने हिसाब से खबर पढ़ने के लिए ऐप डाउनलोड करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.offingus.hindrashtra