हर घर तिरंगा कार्यक्रम का 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजन

हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजन

’’ कार्यक्रम का 13 से 15 अगस्त तक होगा आयोजन

डीएम ने आमजन को ध्वज संहिता से कराया अवगत

ध्वज संहिता का पालन करते हुए पूर्ण सम्मान के साथ फहराएं तिरंगा

अलीगढ़ 08 अगस्त 2023 : आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन 13 से 15 अगस्त तक किया जाएगा। विगत वर्ष की भांति प्रदेश में इस बार भी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से झण्डों का निर्माण कराया जा रहा है।
शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ ही झण्डा उत्पादन इकाईयों


शहरी क्षेत्र में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के साथ ही झण्डा उत्पादन इकाईयों
, लघु उद्योगों, खादी एवं ग्रामोद्योग, निजी सिलाई केंद्रों, हथकरघा निगम द्वारा झण्डों का निर्माण कराया जा रहा है।

शासन द्वारा झण्डा तैयार करने के सम्बन्ध में जारी एसओपी के माध्यम से बताया गया है कि झण्डे का आकार आयताकार होना चाहिए, लम्बाई एवं चौड़ाई में 3 अनुपात 2 होना चाहिए। झण्डा बनाने के लिए खादी, हाथ एवं मशीन से बने हुए
सूती


सूती
, पॉलिस्टर, ऊनी, सिल्क कपड़े का प्रयोग किया जा सकता है। झण्डे के तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरे रंग के प्रयोग के साथ ही सफेद पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक्र को बाद में पिं्रट किया जाना अनिवार्य किया गया है।

झण्डा फहराने के नियम:

प्रत्येक नागरिक को आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ ध्वज संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना है। राष्ट्रध्वज फहराते समय केसरिया पट्टी झण्डे में ऊपर की ओर होनी चाहिए। झण्डा यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्याेदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाना चाहिए और सूर्यास्त के साथ पूरे सम्मान के साथ उतारना चाहिए। निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने वाले झण्डों को निर्धारित समयावधि के उपरान्त पूर्ण आदरभाव एवं सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखा जाएगा। हर घर पर झण्डा सही तरीके से लगाया जाना चाहिए। आधा झुका, कटा या फटा झण्डा किसी भी दशा में न लगाया जाए।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय ध्वज संहिता अक्षरशः अनुपालन करते हुए तिरंगे को स्थापित किया जाए।

कार्यक्रम के उपरान्त झण्डे को अमृत महोत्सव के स्मृति चिन्ह के रूप में सुरक्षित रखें, ताकि आने वाली पीढ़ी अपने पूर्वज को राष्ट्रप्रेम से जुड़ा हुआ महसूस करते हुए स्मृतियों में आपको याद कर सके। उन्होंने आमजनमानस से अपील करते हुए कहा कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सेल्फी, रील्स, झण्डे के साथ फोटो, झण्डा गीत एवं देशभक्ति गीत के फोटो-वीडियो वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store