अलीगढ़।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान की शिकायत का हुआ असर डीएम के आदेश के बाद ओयो होटल में हुई छापेमार कार्यवाही। होटल को सीज करने के बाद खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज।
पूर्व सपा विधायक हाजी जमीरुल्लाह की शिकायत का असर जमीनी स्तर पर देखने को मिला है। बीते दिन हाजी जमीर उल्लाह के द्वारा डीएम अलीगढ़ से मिलकर पाॅश कॉलोनी ग्रीन पार्क के पास घनी आबादी में ओयो होटल में युवक युवातियों के जोड़े की आने जाने की शिकायत की थी। पाॅश कॉलोनी में धड़ल्ले से चल रहा था गंदा कारोबार। पूर्व विधायक की शिकायत पर जिलाधिकारी अलीगढ़ का बड़ा एक्शन।
इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि सेक्स रैकेट समाज को खोखला कर रहे हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी इस रैकेट के जाल में फंस जाती है। और गंदे काम में उतर आती है। जिससे उनका आने वाला भविष्य देश का भविष्य बर्बाद होता है। युवा पीढ़ी, समाज और देश हित में ऐसे गंदे कारोबारों को बंद कराना बहुत जरूरी है। मैं जिलाधिकारी का शुक्रिया अदा करता हूं। कि उन्होंने प्रकरण की गंभीरता को समझा और बड़ा एक्शन लिया।