अलीगढ़। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में आज ए०एम०यु० टीचर्स स्ताफ क्लब में हज यात्रियों के लिए कैंप का आयोजन किया गया ।
कैंप के आयोजन में अलीगढ़ शहर से 453 हज यात्रियों को वैक्सीनेशन की व्यवस्था, उनके बॉडी चेक अप किए गए उसके अलावा डॉक्टर समीर काजी ने सभी हज यात्रियों को स्वास्थ्य सुझाव, दवाइयां आदि के बारे में भी जनता से बताया।