पति ने पत्नी को दिया तलाक, परिवार के दस सदस्य पर मुकदमा दर्ज, जिसमें एक AMU में प्रोफेसर है

अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र में एक महिला के शादी कानपुर मैं आज से 10 साल पहले हुई थी उसके पति ने इंटरनेट कॉल करके तलाक दे दिया शिकायत करने पर महिला द्वारा, अलीगढ़ कप्तान ने आदेश दिए कि मुकदमा दर्ज कर लिया जाए।

महिला ने अपने पति समेत 10 लोगों के विरोध मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें पति के बहनोई भी शामिल हैं जो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं आरोप है कि महिला के साथ घटी घटना के साक्ष्य एएमयू के प्रोफेसर सैफुल इस्लाम भी है।

महिला द्वारा आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले 20 लाख रुपए का दहेज और स्कॉर्पियो की मांग की गई और ना देने पर प्रताड़ित किया गया महिला ने अपने जेठ पर आरोप लगाया कि उसने छेड़छाड़ की है और इस सब घटना का विरोध करने पर हमें घर से निकाल दिया गया।

अलीगढ़ क्वार्सी थाना क्षेत्र की महिला की शादी 27 जनवरी 2023 को कानपुर के थाना किदवई नगर क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी निवासी खालिद हनीफ से शादी हुई थी शादी में 2500000 रुपए खर्च करने की बात कही गई और साथ में ससुराल वालों की तरफ से 2000000 रुपए एवं स्कॉर्पियो की मांग की गई और ऐतराज़ करने पर महिला द्वारा आरोप है कि शारीरिक और मानसिक शोषण किया गया।

महिला द्वारा आरोप है की हनीफ ने 2014 के दिसंबर में पिता से ₹1000000 उधार लिए फ्लैट के लिए और वहां हमें कुछ दिन रखा और फिर उसे किराए पर उठा दिया।

1 सितंबर 2022 जेठ द्वारा छेड़छाड़ करने का महिला द्वारा आरोप लगाया गया महिला के मुताबिक उसके बाद हमें विरोध करने पर अलीगढ़ के लिए भेज दिया गया और 22 फरवरी को मेडिकल कॉलोनी मैं सैफुल के घर पर आपसी बैठक हुई जिसमें ₹1000000 की मांग की गई।

महिला के अनुसार 18 फरवरी को पति ने इंटरनेट कॉलिंग कर तलाक दे दिया और 20 फरवरी को व्हाट्सएप के जरिए नोटिस भी भेज दिया।

मामले में एसएसपी के आदेश पर खालिद, इफ्फतुन उन निशा, तारिक, आमना, निद उर्फ नूरी, फरीन, सादिया हनीफ, सैफुल इस्लाम, अमान व आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राठी के अनुसार बताया गया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जांच की जा रही है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store