अलीगढ़ में ईपीसी मोड पर निर्माणाधीन दो बड़ी परियोजनाओं अटल आवासीय विद्यालय एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। समीक्षा में बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में
समीक्षा में बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में 85 प्रतिशत भौतिक प्रगति के साथ 67 प्रतिशत वित्तीय प्रगति प्राप्त की गयी है। बाहर चौकी एवं सीसीटीवी स्थापना के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। राज्य विश्वविद्यालय में 49 प्रतिशत भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के साथ कार्य संचालित हैं।
कमिश्नर ने फ्रंट फसाड को एप्रूवल कराने के लिए शासन को पत्र भेजन के निर्देश दिये। आपरेशन कायाकल्प में मण्डल के 6305 के सापेक्ष 5850 विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं के 14 बिन्दुओं पर संतृप्त किया गया है जिसकी प्रगति 92.78 प्रतिशत है। सामूहिक विवाह योजना में वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए गए।
कौशल विकास मिशन में 13415 के सापेक्ष 11033 का पंजीकरण कराते हुए 2133 को प्रशिक्षित एवं 1869 को सेवायोजित किया गया है। निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना में मण्डलायुक्त ने एडी पशुपालन द्वारा गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आंकड़े भली भांति पढ़कर भेजें। विभागीय योजनाओं के आंकड़ों में कोई जानकारी नहीं है जबकि 03 माह से कार्यरत हैं।
उन्होंने छुट्टा गौवंश की समस्या पर कड़ा रूख दिखाते हुए जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जब सरकार द्वारा धनराशि व्यय कर इंफ्रास्ट्रक्चर दे दिया गया है तो उसका सीवीओ के माध्यम से सदुपयोग कराना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति योजनाओं में मार्च मासान्त तक धनराशि आवंटन की जानकारी दी गयी। जनपद स्तर पर कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है।
अधीक्षण अभियंता आरईडी ने बताया कि 4960 मीटर लम्बाई पर सिल्ट पड़ी हुई है, कई बार सिल्ट हटवाने के लिए टेण्डर भी किया गया परन्तु यथा स्थिति बनी हुई है। इस पर मण्डलायुक्त ने डीएम अलीगढ़ को जांच कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता सिंचाई ने बताया कि नहरों में टेल तक फीडिंग की गयी है। एटा में 02 टेल फीड नहीं हो सकीं हैं। मण्डल में सभी जनपदों से 15-15 कुल 60 ग्रामों को मॉडल बनाया जाना है। अलीगढ़ में अभी तक मात्र 02 ही ग्राम मॉडल हुए हैं, कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।