Aligarh News 9 दिसंबर 2023 माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 09-12-2023 दिन शनिवार को जिला न्यायालय, अलीगढ, बाह्य स्थित न्यायालयों तथा तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ/उदघाटन माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सरल श्रीवास्तव, उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ श्री संजीव कुमार जी केकर कमलों द्वारा प्रातः 10-30 बजे पुस्तकालय सभागार, जिला न्यायालय परिसर, अलीगढ में किया गया।
आज के इस कार्यक्रम का संचालन श्री राघवेन्द्र मणि, अपर जिला जज, अलीगढ एवं श्री दिनेश कुमार नागर, अपर जिला जज/पूर्णकालीन सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ, श्री जय सिंह पुण्डिर, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण, अलीगढ, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ, श्री सुभाष चन्द्रा-अष्ठम, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-03/नोडल अधिकारी, लोक अदालत, अलीगढ एवं श्री संजीव कुमार सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-01, अलीगढ तथा सभी न्यायिक अधिकारीगण, श्री संन्तोष कुमार वशिष्ठ, अध्यक्ष, दि अलीगढ बार एसोसियेशन, अलीगढ, सिविल वार एसोसियेशन के पदाधिकारीगण एवं सभी बैकों के क्षेत्रीय प्रबन्धकगण, लीड मैनेजर, श्री सुरेश चन्द्र, श्रीमती अनामिका, प्रबन्धक लीड केनरा बैक अलीगढ, जिला समन्वयक/प्रबन्धकगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयांे में लम्बित विभिन्न प्रकृति के कुल 17315 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया, तथा न्यायालयों द्वारा अधिरोपित अर्थदण्ड की धनराशि मु0 154522320-57 वसूल की गयी। इस अवसर पर प्रीलिटिगेशन स्तर पर भी विभिन्न विभागों एवं बैंक लोन रिकवरी, वित्तीय संस्थाओं, दूरभाष, मोबाइल कम्पनी आदि के द्वारा कुल 52968 मामलों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया। प्रीलिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किये गये मामलो में बैंक, वित्तीय संस्था, दूरभाष, मोबाइल कम्पनी आदि द्वारा 52968 मामलों का निस्तारण करके मु0 298297526-00 की धनराशि वसूल किया गया।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयो में लम्बित एवं प्रीलिटिगेशन स्तर के कुल 70283 मामलो का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया गया तथा अर्थदण्ड के रूप में मुबलिग 452819846-57 रूपया वसूल किया गया। श्री विवेक त्रिपाठी, पीठासीन अधिकारी, वाणिज्यिक न्यायालय, अलीगढ द्वारा 08 वादों का निस्तारण कर रूपया 7019874-00 की धनराशि एवार्ड घोषित की गयी, श्री अनिल कुमार पुण्डिर, पीठासीन अधिकारी, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर अधिकरण, अलीगढ द्वारा 332 वादों का निस्तारण करके रूपया 129972200-00 प्रतिकर धनराशि का एवार्ड घोषित कर दुर्घटनाग्रस्त परिवार के सदस्यों को दिलायी गयी, श्री मनोज कुमार अग्रवाल, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, अलीगढ द्वारा 17 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 04 जोडो को साथ-साथ भेजा, श्रीमती ललिता गुप्ता, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, कोर्ट संख्या-04, अलीगढ द्वारा 21 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 05 जोडो को साथ-साथ भेजा, श्रीमती ज्योति सिंह, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 44 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 10 जोडो को साथ भेजा गया, श्रीमती नूपुर, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 21 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 05 जोडो को साथ भेजा गया, श्री ज्ञानेन्द्र सिंह-।।, अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 22 पारिवारिक वादों का निस्तारण कर 09 जोडो को साथ भेजा गया इसी प्रकार परिवार न्यायालय द्वारा प्रीलिटिगेशन स्तर पर वैवाहिक विवादों से सम्बन्धित 35 मामलो का निस्तारण कर 05 जोडों को एक साथ भेजा गया।
श्री राजेश भारद्वाज, विशेष न्यायाधीश(एससी/एसटी एक्ट), अलीगढ द्वारा 14 वादों का निस्तारण करके रूपया 6500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुरेन्द्र मोहन सहाय, विशेष न्यायाधीश(पोक्सो), अलीगढ द्वारा 11 मामलो का निस्तारण करके रूपया 26000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रवीन कुमार पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश(ई0सी0एक्ट), अलीगढ द्वारा 357 विद्युत अधिनियम के वादों का निस्तारण करके रूपया 546000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सिद्धार्थ सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-04(गैगस्टर), अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण करके रूपया 10500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री ऋषि कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण करके रूपया 6000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती पारूल अत्री, अपर जिला जज(एन0डी0पी0एस0) कोर्ट संख्या-02 अलीगढ द्वारा 04 वादों का निस्तारण कर रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया, श्री रवीश अत्री, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-17, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री सुनील सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-09, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण करके रूपया 40000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री नवल किशोर सिंह, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-06, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 600-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रदीप कुमार राम, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 05 वाद का निस्तारण करके रूपया 3500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रजनेश कुमार, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-11, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया, श्री अशोक भारतेन्दु, अपर जिला जज कोर्ट संख्या-08, अलीगढ द्वारा 04 वाद का निस्तारण करके रूपया 5233-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री विकास श्रीवास्तव, अपर जिला जज(एम0पी0/एम0एल0ए0) कोर्ट संख्या-13, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, अपर जिला जज(पोक्सो) कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 1000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री राजीव शुक्ला, अपर जिला जज (पोक्सो एक्ट) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 08 वादों का निस्तारण कर रूपया 4000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री अनुपम सिंह, अपर जिला जज(एफटीसी) कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण कर रूपया 6500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री राघुवेन्द्र मणि, अपर जिला जज (एफटीसी),कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण कर रूपया 1500-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री शिवम कुमार, लघुवाद न्यायाधीश, अलीगढ द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया, श्री ऐश्वर्य प्रताप सिंह, ए0सी0जे0एम0(रेलवे), अलीगढ द्वारा 976 वादों का निस्तारण कर रूपया 553080-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया श्री संदीप, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अलीगढ द्वारा सर्वाधिक 2526 वादों का निस्तारण करके रूपया 118150-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, सुश्री नैन्सी धुन्ना, सिविल जज(सी0डि0), अलीगढ द्वारा 33 वादो का निस्तारण करके जिसमें से 02 वादों में रूपया 2136066-57 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, श्रीमती कृति सिंह, अपर सिविल जज(सी0डि0), कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 02 वादों का निस्तारण किया गया, सुश्री प्रिया कुमारी राय, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 2019 वादों का निस्तारण करके रूपया 10660-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री शिवांक सिंह, ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-04, अलीगढ द्वारा 2002 वादों का निस्तारण करके रूपया 6565-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती ज्योत्सना सिंह-।।, अपर सिविल जज(सी0डि0), कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया, श्री यशपाल वर्मा, ए0सी0जे0एम0, कोर्ट संख्या-05, अलीगढ द्वारा 1032 वादों का निस्तारण करके रूपया 1850-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री नितिन कुमार राठी, ए0सी0जे0एम0, कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 1912 वादों का निस्तारण करके रूपया 4750-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री वकील, सिविल जज(सी0डि0), एफटीसी, अलीगढ द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया गया, श्री गन्धर्व पटेल, सिविल जज(जू0डि0) कोल, अलीगढ द्वारा 10 वादों में 03 वाद में रूपया 816065-00 का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया, श्री सौरभ मण्डलोई, अपर सिविल जज(जू0डि0) कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 02 वाद का निस्तारण करके रूपया 350000-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री अभिषेक त्रिपाठी-।।, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-02, अलीगढ द्वारा 1665 वादों का निस्तारण करके रूपया 12245-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री प्रशान्त मौर्य, न्यायिक अधिकारी,ग्राम न्यायालय, गभाना द्वारा 115 वादों का निस्तारण करके रूपया 1150-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, सुश्री शुभ्रा प्रकाश, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या-03, अलीगढ द्वारा 1211 वादों का निस्तारण करके रूपया 4090-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री कुमार आशीष, सिविल जज(जू0डि0), अतरौली द्वारा 225 वादों का निस्तारण करके रूपया 5350-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्रीमती अलका सिंह, सिविल जज(जू0डि0)एफ0टी0सी0 कोर्ट संख्या-01, द्वारा 1015 वादों का निस्तारण किया गया, श्री आशीष सिंह, सिविल जज(जू0डि0)एफ0टी0सी0 कोर्ट संख्या-02, द्वारा 1413 वादों का निस्तारण करके रूपया 5550-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया, श्री रईस अहमद, पीठासीन अधिकारी, अतिरिक्त न्यायालय,(एनआई एक्ट) अलीगढ द्वारा 73 चौक बाउन्स वादों का निस्तारण करके रूपया 12803542-00 अधिरोपित किया गया, श्री राम किशन शर्मा, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-01, अलीगढ द्वारा 188 वादों का निस्तारण करके रूपया 36800-00 अर्थदण्ड वसूल किया गया।
दिनांक 09-12-2023 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ के कार्यालय स्टॉफ श्री सोहन लाल, श्री मनोज कुमार, श्री ऋषि कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री विनोद कुमार, श्री बृजेश कुमार, श्री दिनेश सैनी, श्री नरसिंह आदि उपस्थित रहे।