अलीगढ़। अल करीम गार्डेन क्वार्सी बायपास में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सलमान शाहिद समाज सेवी मुख्य अतिथि, जे.एन.एम.सी ब्लड बैंक से सीनियर डॉक्टर सुहेल अब्बास व बज़्में गरीब नवाज़ सोसाइटी से सचिव शाहनवाज़ मौजूद रहे। जिसमें डॉक्टरों ने रक्तदान करने से पहले रक्तदान पर विशेष बात कर के लोगों को जागरूक किया जिसके बाद शिविर पर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
जिसमें महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आज के इस कार्य को सफल बनाने में परछाई फाउंडेशन के (अध्यक्ष) शोएब अहमद, मोहम्मद असलम खान (सलाहकार), फरदीन खान (परियोजना प्रबंधक), मोहम्मद आमिर (कार्यक्रम प्रबंधक) सना तनवीर, ज़हरा क़ाज़मी, अनस ज़ैदी, ज़ैनब खान, उज़मा मुख़्तार, अरबाज़ खान, फैसल कुरैशी, मोहम्मद नवेद, मोहम्मद अफ़ज़ल व अन्य मौजूद रहे।