आखरी साँस तक बेटियों को इंसाफ दिलाता रहुंगा- हाजी जमीरउल्लाह खान

अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के पास थाना गोधा, अतरौली से एक वृद्ध व्यक्ति का फोन आया जिन्होंने अपनी नाबालिग बेटी को इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान तत्काल उस बेटी और उनके वृद्ध पिता को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साहब के पास गए। उनकी अनुपस्थिति में एसपी क्राइम ने पूरे मामले को सुना।

पूर्व विधायक ने कहा वृद्ध पिता ने बताया कि मेरी 15 साल की नाबालिग बेटी अपनी बड़ी बहन के साथ उसकी ससुराल लगभग 2 महीने पहले गई थी। वहां जीजा के छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरी नाबालिग बेटी के साथ गंदी फिल्म बनाई। जिसको वायरल करने की धमकी देकर। उसके साथ गलत काम करना चाहते थे। रक्षाबंधन के मौके पर मैंने अपनी बेटी को बुलाया तब भी उन लोगों ने मेरी बेटी को नहीं भेजा।

तो मैं खुद जाकर अपनी बेटी को लेकर आया हूँ। जिसने मुझे बताया कि जीजा जी के छोटे भाई ने धोखे से मेरी वीडियो बना ली है। और मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं। तब से मैं पुलिस से इंसाफ मांग रहा हूं। लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हो रही।

यह घटना छतारी थाना क्षेत्र में हुई थी। जहां की पुलिस ने पैसे खा कर मामले को दबा दिया है। जब मेरी सुनवाई कहीं नहीं हुई तो मैंने पूर्व विधायक जी के यहां इंसाफ की गुहार लगाई है। क्योंकि मैंने सुना है कि यह पीड़ितों की मदद के लिए हर समय तैयार रहते हैं। और इंसाफ दिलाने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। यह सुनकर एसपी क्राइम ने प्रार्थना पत्र पर तत्काल क्षेत्राधिकारी अतरौली को जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि, “यही है सच्चाई भाजपा सरकार की। इस सरकार में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। और जहां बेटियों के साथ गलत होता भी है, तो पुलिस उन मामलों को दबा देती है। जिससे मामले उजागर नहीं होते।

अगर सच में बेटियों से जुड़े सारे मामलों को समाज के सामने रखा जाए। तो मेरा मानना है कि आज उत्तर प्रदेश में बेटियों का उत्पीड़न सबसे ज्यादा दिखाई देगा।

देखा जाए तो भारतीय संस्कृति को सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय जनता पार्टी ने पहुंचाया है आज समाज में ऐसी घटनाएं चरम सीमा पर हैं। मैं अपनी आखिरी सांस तक बेटियों को इन्साफ के लिए लड़ता रहुंगा। जिस बेटी को भी मेरी जरूरत हो बेझिझक मुझे कॉल करें। मैं हर समय उनकी मदद को तैयार हूँ।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra