भारतीय शिशु रोग अकादमी द्वारा क्षय रोग उन्मूलन पर अलीगढ़ में बुलाई गई कार्यशाला

शहर व सुदूर जनपद के चिकित्सकों ने दिखाई सहभागिता

अलीगढ़।भारतीय शिशु रोग अकादमी, अलीगढ़ शाखा की ओर से राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन के कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महानगर के मैरिस रोड स्थित एक होटल में किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.आलोक कुलश्रेष्ठ ने की जबकि संचालन सचिव डॉ.रजत कुमार ने किया।

इस दौरान कार्यशाला में देश के विभिन्न शहरों से आए हुए बाल रोग विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए व उपस्थित चिकित्सकों को क्षय रोग के उपचार व विभिन्न प्रकार ही जाचों के बारे में प्रमुख जानकारी दी गई।इसमें लेडी हार्डिंग मेडीकल कॉलेज नई दिल्ली से निदेशक,प्रो.वीरेंद्र सिंह और उप्र राज्य बाल रोग अकादमी की अध्यक्षा डॉ.अलका अग्रवाल,डॉ.धीरज मोहन गुप्ता,डॉ.विवेक सक्सेना उपस्थित हुए।

इस कार्यशाला का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीरज त्यागी व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ.अनुपम भास्कर ने किया।कार्यक्रम डॉ.आलोक कुलश्रेष्ठ व डॉ. रजत कुमार ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से अलीगढ़ आईएपी शाखा की पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे।

प्रो.डॉ. वरिन्दर सिंह ने बच्चों में होने वाले टीबी के लक्षण के बारे में विस्तार से बताया और बताया कि हमें क्या जाँच करानी चाहिए।उन्होंने बताया कि इसमें एक नयी जाँच ज्यादा कारगर है।डॉ.विवेक सक्सेना ने बताया कि नमूना से होने वाली जाँच काफी बेहतर है।

कार्यशाला में मेडीकल कॉलेज से डॉ.कामरान अफजल,डॉ.मनाज़िर अली व रेजिडेंट डॉक्टरर्स के अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ. कपिल पराशर,जिला क्षय रोग केन्द्र से डेविड कुमार शाही और सतेन्द्र कुमार भाग लिया।वहीं अन्य चिकित्सकों में डॉ.राजीव सिंघल, डॉ.वाईके.द्विवेदी,डॉ.अर‌विन्द हरि गुप्ता,डॉ.सुनील गुप्ता,डॉ.रोहित वार्ष्णेय,डॉ.अरुण कुमार सिंह,डॉ. अशोक अग्रवाल,डॉ.अनूप कुमार, डॉ.प्रदीप बंसल,डॉ.चितरंजन सिंह, डॉ.लवनीश मोहन समेत अनेक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store