Aligarh News अलीगढ़ 05 अक्टूबर 2023: मा0 सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सुश्री सैय्यद शहजादी एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने निराश्रित छात्रा रानी को 10 हजार रूपये की आर्थिक प्रदान की।
ग्राम करेलिया निवासी रानी के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में कोई संरक्षक भी नहीं है। एक छोटे भाई एवं बहन के साथ मजूदरी करके अपना पेट पालती है।
रानी अपनी मदद की गुहार लेकर कलैक्ट्रेट पहुॅची जिस पर जिलाधिकारी ने संवेदनशीलता के साथ त्वरित निर्णय लेते हुए जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्ड बनाए जाने, लीड बैंक मैनेजर को बैंक खाता खोले जाने के साथ ही 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया।
गुरूवार को कलैक्ट्रेट पधारीं मा0 सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सुश्री सैय्यद शहजादी के द्वारा रानी को 10 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया।