Aligarh News समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक Haji Zameer Ullah Khan ऊपरकोट Upper Fort कोतवाली में दरोगा की सरकारी रिवाल्वर से गोली लगने से घायल महिला इशरत को देखने मेडीकल कॉलेज गए और न्यूरो सर्जन के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डा. रमन शर्मा जी से मुलाकात की। महिला की स्थिति के बारे में जाना। न्यूरोसर्जन डॉ रमन शर्मा जी ने बताया की महिला की हालत स्थिर बनी हुई है। उसके बाद पूर्व विधायक पीड़ित परिवार से मिले।
घायल महिला की बेटी ने रो-रो कर कहा कि विधायक जी मेरी अम्मी उमरे पर जाने के लिए बड़ी खुश थीं। लेकिन इस दरोगा ने मेरी अम्मी को मार डाला हमारे घर की खुशियां आज बड़े गम में बदल गई हैं। कैसे भी करके मेरी मां को गोली मारने वाले दरोगा को गिरफ्तार करायें, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी।
इस पर Kol Aligarh पूर्व विधायक Zameerullah Khan ने आश्वासन दिया कि मैं कल ही मैं लखनऊ के लिए निकल रहा हूँ। वहां जाकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से मुलाकात करके दरोगा की गिरफ्तारी की मांग करूंगा और साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री अखिलेश यादव जी से मुलाकात करके यूपी में पुलिस द्वारा किए जा रहे ‘ठोको की नीति’ का मुद्दा विधानसभा में उठवाऊंगा। कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार आयी है। तब से आखिर क्यों पुलिस बेखौफ होकर बेगुनाह निर्दोष जनता को अपनी सरकारी पिस्तौल से ठोक रही है ? आखिर पुलिस को इतनी खुली छूट किस आधार पर दी गई है ? आखिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की क्या मनसा है ? पुलिस से बेगुनाह जनता को ठुकवा कर आखिर वह क्या संदेश देना चाहते हैं ? मुझे यह भी मालूम हुआ है कि कि इस दरोगा मनोज की सर्विस हिस्ट्री तो बहुत खतरनाक है। इनका व्यवहार बहुत ही कठोर, गुस्सैल, बद्तमीजी और अभद्र है। आए दिन यह दरोगा लोगों से गाली गलौच, मारपीट, बदतमीजी करता है। झूठे केस में फंसा कर धन उगाही करता है। इस दरोगा से जनता कांपती है। जिसकी शिकायत पहले भी जनप्रतिनिधियों द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई है। लेकिन उसके बावजूद दरोगा मनोज पर कभी कोई कार्रवाई नही हुई।
Kol Aligarh पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि कोतवाली की घटना में दोषी दरोगा के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं महिला को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करूंगा। महिला को न्याय दिला कर ही रहुंगा।