अलीगढ़। स्वतंत्रता दिवस पर परछाई फाउंडेशन के कार्यालय पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जहां इंजीनियर नायाब अहमद ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम शुरू किया। परछाई फाउंडेशन के कार्यालय पर स्कूल के बच्चे वा अलकरीम मेगा मार्ट से ताबिश खान वा ए वन बुक सेंटर से नवाज़िश खान व गरीब नवाज़ मस्जिद के मुअज्जिन चांद बाबू व अन्य लोगो ने समर्थन किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से परछाई फाउंडेशन के अध्यक्ष शोएब अहमद, सलाहकार मोहम्मद असलम खान, प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद फरदीन, शहबाज़ खान, मोहम्मद अफ्फान, जावेद साबिर, मोहम्मद रिज़वान, उज़ैर अहमद, उमैर अहमद, मोहम्मद अहमद, वा अन्य रहे।