Aligarh News अलीगढ़ देहली गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत देहली गेट चौराहे पर स्थित हरी मस्जिद पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अलीगढ़ की शांत फिजा को बिगाड़ने के लिए देहली गेट चौराहे पर स्थित मस्जिद पर जय श्री राम लिख दिया गया।
Delhi Gate Aligarh ये खबर जैसे ही समाजवादी पार्टी के Former MLA Haji Zameer Ullah Khan को हुई उन्होंने तत्काल अलीगढ़ पुलिस प्रशासन को सूचित किया। समय से सूचना मिलने पर aligarh police प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया और घटनास्थल पर जाकर मस्जिद की सफाई कराई गई।
इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने बताया कि यह वही असामाजिक लोग हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले देहली गेट थाने पर एसपी सिटी के साथ बदतमीजी की और धमकी दी थी। ये लोग जानबूझकर अलीगढ़ की शांत फिजा को बिगाड़ कर सांप्रदायिक दंगा कराना चाह रहे हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। यह असामाजिक तत्व चाहते हैं की अलीगढ़ में दंगा या बलवा हो जाए। जिसका राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।
इस मौके पर aligarh kol ex mla zameer ullah khan ने कहा मैं पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ। कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाए। कि आखिर मस्जिद पर जय श्री राम लिखवाने के पीछे कौन राजनीतिक लोग हैं। जो अलीगढ़ को दंगे की आग में झौंकना चाहते हैं। अलीगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा करना चाहते हैं। और वह कौन लोग हैं जिन्होंने देहली गेट थाने पर एसपी सिटी से बदतमीजी और धमकी दी थी। अलीगढ़ पुलिस प्रशासन को गंभीरता से इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे अलीगढ़ की फिजा, सद्भाव और भाईचारा बना रहे।