Aligarh News अलीगढ़ 28 दिसम्बर 2023 गुरुवार को सहायक आयुक्त अलीगढ मंडल अलीगढ़ औषधि पूरन चंद के निर्देशन एवं प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर दीपक लोधी औषधि निरीक्षक एवं पूरन चंद सहायक आयुक्त औषधि ने पुलिस बल के साथ हमदर्द नगर डी जमालपुर में बिना नाम के अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई की।
Hamdard Nagar D Jamalpur मेडिकल स्टोर में भंडारित दवाओं को को फार्म 16 पर सीज करते हुए ज़ब्त किया गया। मौके पर चार दवाओं का नमूना जांच के लिए एकत्रित किया गया। बरामद औषधीय की कीमत लगभग 92000 बताई गई है। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया है कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा।