Zameer Ullah Khan भाजपा नेता कोरी समाज को हिंदू नहीं मानते हिंदुत्व की बात करने वाले पर भड़के

दलित, कोरी समाज के साथ पहले भी था, आज भी हूँ और हमेशा रहूँगा-हाजी जमीरउल्लाह खान

Aligarh News : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान, Zameer Ullah Khan कोरी समाज द्वारा भीम वाटिका सासनी गेट पर दिए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों से मिले और उनका हाल-चाल जाना।

Haji Zameer Ullah Khan Kol Aligarh इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि 6 महीने पहले महंत योगेश नाथ कोरी जी न्याय के लिए अलीगढ़ के बड़े से बड़े अधिकारी के चक्कर लगा रहे थे। लेकिन उन्हें किसी भी अधिकारी ने न्याय नहीं दिया। आखिरकार न्याय के लिए गुहार लगाते लगाते सदमे से दिनांक 3 सितंबर 2023 को महंत योगेश नाथ कोरी जी का ब्रेन हेमरेज होने से देहांत हो गया। अब महंत योगेश जी का परिवार इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है। पिछले 15 दिनों से भीम वाटिका सासनी गेट पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा है और पिछले 6 दिनों से परिवार के लोग भूख हड़ताल पर हैं। लेकिन अभी तक इस घटना में दर्ज मुकदमे में किसी भी आरोपित व्यक्ति को ना तो गिरफ्तार किया गया और ना ही जेल भेजा गया। भाजपा की सरकार में कोरी समाज के महंत योगेश नाथ जी के साथ इतना बड़ा अन्याय सिर्फ इसलिए हो रहा है कि वह कोरी समाज से हैं।

Zameer Ullah Khan Samajwadi : हिंदुत्व की बात करने वाले भाजपा के नेता अब कहाँ गए। अगर कोरी समाज को वह हिंदू नहीं मानते तब चुनाव के समय पर वोट पाने के लिए क्यों उनके घरों पर जा जाकर हिंदुत्व की बात करते हैं। यह दोगली बातें करके झूठ बोलकर ही भाजपा सरकार बना लेती है। इनकी कथनी और करनी में जमीन और आसमान का अंतर है। मैं कोरी समाज के साथ खड़ा हूँ। महंत योगेश नाथ जी के परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।

इस तरह की खबरों से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Follow the hindrashtra.com🇮🇳Hind Rashtra हिन्द राष्ट्र ھند راشٹر🌹 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaADevzLikg6QEd4T52R

मैं अलीगढ़ प्रशासन से मांग करता हूँ कि महन्त योगेश नाथ कोरी जी के परिवार को सरकारी मुआवजा दें। दोषियों के खिलाफ सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मौके पर समाजवादी पार्टी से डॉक्टर कृपाल सिंह यादव, पार्षद असलम अकरम, पार्षद आकिल, पार्षद शमीम अल्वी, पार्षद रियासत सिद्दीकी, पार्षद हफीज अब्बासी, पार्षद नूर अब्बासी, पार्षद आसिफ अल्वी, सलमान सलमानी महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा, विजय प्रजापति, लालाराम, फरहान सलमानी, हफीज खान, इमरान घोसी आदि लोग मौजूद थे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store