Loksabha Election 2024 बीजेपी बूथ लेवल पर सक्रिय अलाव जलाकर ग्रामीणों के बीच गुजरा वक्त

Aligarh News अलीगढ़।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित ग्राम चलो अभियान के अन्तर्गत भाजपा के जिला मंत्री ठाकुर राकेश सिंह और मंडल अध्यक्ष अमरौली शीलेंद्र सिंह ने विधानसभा बरौली 72 के गांव सिकंदर पुर कोटा में बूथ नंबर 181 के प्रमुख आशीष सिंह के आवास पर रात्रि प्रवास कर पार्टी द्वारा दिए सांगठनिक कार्यों को पूरा किया.

प्रातः जागकर सर्दी के कारण अलाव जलाकर तापते ग्रामीणों के साथ अलाव पर चर्चा की और पार्टी द्वारा संचालित कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बात रखी बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने हर्षित मन से मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत यात्रा के अन्तर्गत मोदीजी की गारंटी वाली गाढ़ी गांव गांव पहुंचने की तारीफ की और बिना किसी कटौती के लाभार्थी के खाते में पूरा लाभ मिलने पर सरकार की ईमानदारी की भी खुले दिल से तारीफ की।

अलाव पर चर्चा के उपरांत बूथ प्रमुख के साथ गांव के देवस्थलों पर जाकर दर्शन किए और गांव में भ्रमण करते हुए लाभार्थियों से संपर्क किया,पत्रक वितरण किए और सभी की घर घर जाकर राजी खुशी ली इसके बाद गोकुल पुर इमलौठ के बूथ नंबर 120और121पर बूथ की टीम,मंडल के मंत्री पप्पू सिंह के साथ चौपाल लगाकर चर्चा की और सभी विकसित भारत का संकल्प की सपथ भी दिलाई और गांव में भ्रमण कर सकड़ों ग्रामीणों से संपर्क किया।

इस प्रवास में मंडल अध्यक्षशीलेंद्र जी,मंडल मंत्री पप्पू सिंह बूथ संख्या 181,120 और 121 के बूथ प्रमुख और स्थानीय भाजपाई साथ रहे सभी का ह्रदय से आभार।

News Reporter : Imran Khan Barauli Aligarh
Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store