Aligarh News अमरौली मंडल में मेरी माटी मेरा देश कार्यकर्म की संपन्न हुई मीटिंग

इमरान खान की रिपोर्ट।

Aligarh News अलीगढ़ दिनांक 3 सितंबर 2023 को अमरौली मंडल अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यकर्म की कामकाजी बैठक सेक्टर संयोजक नीटू जी के कैंप कार्यालय नंदपुर कला अमरौली मंडल बरौली में संपन्न हुई.

बैठक में पूर्व विधायक चौधरी सतपाल सिंह, अमरोली मंडल प्रभारी होने के नाते मार्गदर्शन किया और बताया की 8 सितंबर से 13 सितंबर 2023 तक बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर कलश यात्रा निकलेंगे, जिला मंत्री राकेश सिंह ने बताया कलश यात्रा तैयारी के सम्बन्ध में पार्टी के शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक बूथों पर जाकर 4 सितंबर से 6 सितंबर तक कलश यात्रा से पूर्व तैयारी हेतु बैठक करेंगे और कार्य योजना बनाएंगे।

जिसमे स्कूलों पर पंचसंकल्प वाला सिलापठ सभी सरकारी स्कूलों पे लगाया जाएगा और गांव में कोई सरकारी स्थान चिन्हित कर 75 वृक्ष अमृत वाटिका बनाई जाएगी और कलश यात्रा को खूब हर्ष और उल्लास के साथ बनाया जायेगा।

मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जी ने उदबोधन में मंडल के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया और आगामी कार्यकर्मों को समय अनुसार संपन्न कराने के लिए एक जुट होकर समर्पण भाव से लगने के लिए आह्वान किया. नीटू सेक्टर संयोजक जी ने अपनी कैंप कार्यालय पर सभी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया.मीटिंग में चंद्रभान सिंह अमरोली मंडल महामंत्री, निगत परवीन जिला मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा, इमरान खान शाह जिला मीडिया प्रभारी अल्पसंख्यक मोर्चा, राधे श्याम शक्ति केंद्र संयोजक राइट,राजेंद्र सिंह अमरौली मंडल संयोजक आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store