Aligarh News : दिनांक 25 फ़रवरी को मा० राहुल गाँधी जी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” Bharat Nayay Yatra अलीगढ़ आ रही है.
ये यात्रा सुबह 8:00 बजे से अनूपशहर रोड स्थित जमालपुर से अलीगढ़ में प्रवेश करेगी, इस यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए हरियाणा प्रदेश के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल अपने सहयोगी कांग्रेसजनों के साथ एक एक बैठक मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में की I बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि साथियो मैंने पहले ही आप लोगों से आह्वान किया था कि अलीगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक एतिहासिक स्वागत किया जाये अब वो घड़ी आ पहुंची है और कल आप लोग मेरे कथन को पूरा करेंगे I बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने एक सुर में कहा कि हम मा० राहुल गाँधी जी की न्याय यात्रा का भव्य और एतिहासिक स्वागत करेंगे .
बैठक के बाद विवेक बंसल ने अपने सहयोगियों के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत करने की अपील करते हुए जमालपुर व् अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया I इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में पूर्व प्रदेश महासचिव रूही ज़ुबैरी, पूर्व पार्षद नफीस शाहीन, वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञान प्रकाश सक्सैना, पूर्व अध्यक्ष नौशाद कुरैशी, पूर्व अध्यक्ष सय्यद वसीम अहमद, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा प्रताप सिंह, पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष शाहरुख़ खान, सेवादल कांग्रेस प्रदेश महासचिव मोहम्मद जियाउद्दीन राही, पूर्व अध्यक्ष तल्हा अबरार, पूर्व अध्यक्ष सलाउद्दीन वसी, सरदार दलजीत सिंह, सुशील गुप्ता, तारिक गाँधी, राजाराम आनंद, सेवादल अध्यक्ष शाहिद खान, मोहम्मद सुहैल अख्तर, साबिर अहमद, ठाकुर सोमवीर सिंह, अब्दुल लतीफ़ खान, अमजद हुसैन, नवेद खान, अनिल चौहान, डा० महेश गोयल, ओमप्रकाश जी, अयाज़ कुरैशी, गोपाल मिश्रा, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष संजय यादव, नसीम शेरवानी, कफील अहमद खान, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, डूंगर सिंह, जितेन्द्र कुमार, विनय गुप्ता, डा० राकेश सारस्वत, संतोष मिश्रा, अविनाश शर्मा, आनंद बघेल, बाबू खान, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अनवार, क़ुतुबउद्दीन, नादिर खान, सुनील कुमार, शाहिद कुरैशी, मोहम्मद मंसूर, सिराज मलिक, सिकंदर खान, मुकीम पठान, नरेन्द्र मिश्रा, यामीन खान मेव, नबी अहमद, अहमर अली, आमिर जमील, संतोष नौटियाल, मोहनलाल पप्पू, शशिकांत वार्ष्णेय, रईस ग़ाज़ी, गौरव गुप्ता, इबरत यार खान, कृष्णाकान्त सिंह, वसीम मलिक, धर्मेन्द्र चौहान, साजिद बेग, इमरान रफ़ीक, पिंकू बघेल, जितेन्द्र यादव, आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे I