परछाई फ़ाउंडेशन (NGO) अल्फ़ा नाम से एक इवेंट ऑर्गनाइज़ कर रहा है जिसके तहत परछाई फ़ाउंडेशन उन टैलेंट को एक प्लैट्फ़ॉर्म देना चाहता है जो अपने हुनर को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं।
परछाई फ़ाउंडेशन 20 दिसंबर 2021 को cafe comix में 12 से 3 बजे तक एक ऑडिशन कराने जा रहा है जिस में किड्स, जूनियर्स और सीनियर्स पार्टिसिपेंट्स सिंगिंग, डान्सिंग और मॉडलिंग के लिए अपना ऑडिशन दे सकते हैं।
परछाई फ़ाउंडेशन का असल मक़सद टैलेंट को बड़े मंच पर पहुँचना है और उन लोगों को भी प्लैट्फ़ॉर्म देना है जो फ़िज़िकल डिसेबल हैं क्योंकि ऐसे लोगों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी होती है लेकिन उनको सही प्लैट्फ़ॉर्म नही मिल पाने की वजह से वो लोग अपना हुनर लोगों के सामने नही ला पाते हैं।
परछाई फ़ाउंडेशन का मक़सद ऐसे लोगों की प्रतिभा को निखार कर लोगों के सामने लाना है। इस इवेंट को अलीगढ़ में कराया जाएगा। इस इवेंट के ऑर्गनाइज़र शोएब अहमद और ज़ैन-उल खान रहेंगे, इवेंट मैनेजर नाज़ीम खान, सुपरवाइज़र फरदीन खान और इवेंट प्लानर मोहम्मद असलम खान रहेंगे।
प्रेसवार्ता मैं cafe comix के मालिक अली ख्वाजा , प्रवीन सक्सेना, किरन सक्सेना, राज सक्सेना, अदील शरिक, यावर, मोहम्मद अज़मत, इमरान कुरैशी, मोहम्मद जिब्रान, मोहम्मद शाहिद, आरती यादव, सुमैय्या, अनुषा मालिक, ज़ेहरा क़ाजमी, ज़ुबिया, फरिहा, सुगरा, मोहम्मद सलमान आदि ने सहियोग दिया।