अलीगढ़। परचम पार्टी ऑफ इण्डिया की बैठक में मुनव्वर शीराज़ को पूर्वांचल का प्रभारी बनाया गया।
आज परचम पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक अहम बैठक हुई जिसमें आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में बनारस निवासी मुनव्वर शीराज़ को पूर्वांचल में पार्टी को मज़बूत बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
मुनव्वर शीराज़ी बनारस के एक मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो पूर्व में नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी व मजलिस इत्तिहादुल मुस्लिमीन में भी रहे हैं। उन्होंने हाल ही में परचम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष सय्यद अली अमीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्चन अली खां, राष्ट्रीय महासचिव नाज़िम इलाही, राष्ट्रीय सचिव सय्यद तनवीर अहमद, सीनियर मेंबर साबिर बेग, कुँवर लियाक़त अली प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश, नजम उस्मानी आदि मौजूद रहे।