Aligarh News : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक Kol MLA Haji Zameer Ullah Khan ने aligarh police द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने, इमाम साहब और मोअज्जिन को परेशान करने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि आज सुबह 4:00 बजे कुछ मस्जिदों में अलीगढ़ पुलिस द्वारा इमाम साहब और मोअज्जिन को परेशान किया गया धमकाया गया जो कि गलत है मैं इस कार्यवाही की कढ़े शब्दों में निंदा करता हूँ। जिसकी शिकायत मैंने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ से की है।
धार्मिक रीतियों पर पाबंदी से ही अशांति फैलती है। पहले लोग धार्मिक रीतियों का बड़ा सम्मान किया करते थे। जिससे देश में खुशहाली रहती थी। प्रशासन के आदेश पर मस्जिदों में लाउडस्पीकरों की आवाज को पहले से ही कम किया जा चुका है। अब जनता को किसी भी तरह की कोई तक्लीफ या आपत्ति नहीं है। सिर्फ भाजपा चुनाव के वक्त पर ऐसे आदेश देती है।
Ex Kol MLA Haji Zameer Ullah Khan ने कहा अगर अजान की आवाज से किसी भी हिंदू भाई को कोई तकलीफ है तो हमें बताएं हमारे द्वारा लाउडस्पीकर की आवाजों को और कम करा दिया जायेगा। लेकिन पुलिस द्वारा मस्जिद के इमाम साहब और मोअज्जिन को परेशान ना किया जाए। लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी मुसलमानों को निशाना बनाते हुए इस तरीके की नीतियाँ बनाती रहती है। भाजपा द्वारा पहले तीन तलाक, हलाला और कुछ दिन पहले हलाल और हराम पर पाबंदियाँ लगाई थी। लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है। भाजपा की बातों में नहीं आती। इसलिये अब भाजपा ने प्रशासन को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का आदेश दिया है। जिससे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हिंदू मुस्लिम भाइयों में नफरत फैला कर वोटो का ध्रुवीकरण कर सके।
Ex Kol Aligarh MLA Zameer Ullah Khan ने कहा मैं अपने हिंदू भाइयों से अपील करता हूँ कि समाज में नफरत फैलाने वाले हिटलरी आदेश का विरोध करें। ताकि सदियों पुराना हिंदू मुस्लिम भाइयों का भाईचारा कायम रहे। सरकारें तो आती-जाती रहती हैं। अपनी राजनीतिक फायदे के लिए वह कुछ भी नियम बनाती रहती हैं लेकिन समाज में जनता को आपस में मिल-जुल कर रहना होता है। इसलिए मैं अपने हिंदू भाइयों से चाहता हूँ कि वह आगे आयें और ऐसे नफरती आदेशों का विरोध करें।
Zameer Ullah Khan ने कहा मैं अलीगढ़ प्रशासन से कहना चाहता हूँ कि जब हाईकोर्ट ने प्रशासनिक अनुमति के बाद लाउडस्पीकरों की कम आवाज पर हटाने पर स्टे दे रखा है। तो फिर मस्जिदों से पुलिस द्वारा लाउडस्पीकरों को क्यों हटाया जा रहा है ? मस्जिद के मुतवल्लियों द्वारा पहले ही लाउडस्पीकर की आवाज कम करके नियम अंतर्गत प्रशासन से अनुमति भी ले रखी है। फिर आखिर क्यों भाजपा की बातों में आकर मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। मैं किसी भी धार्मिक रीतियों पर पाबंदी के खिलाफ हूँ। संविधान के हिसाब से सभी धर्म के लोगों को अपनी धार्मिक रीति से जीने का पूरा हक है।
भारतीय समाज के किसी एक विशेष वर्ग को डरा कर उसकी धार्मिक रीतियों पर पाबंदी लगाना संविधान का उल्लंघन है। मैं भाजपा के इस तरह के असामाजिक, नफरती चुनावी हथकंधों का विरोध करता हूँ और अलीगढ़ प्रशासन से मांग करता हूँ कि हाईकोर्ट के दिशा निर्देशानुसार के हिसाब से कम आवाज पर लाउडस्पीकरों को लगा रहने देने का आदेश अपने अधीनस्थों को जारी करने का कष्ट करें। इसके लिए मैंने जिलाधिकारी अलीगढ़ को भी पत्र लिखुंगा।