अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दृष्टिबाधित युवा छात्रों ने दृष्टिबाधित छात्रों के अहमदी स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जबकि अब्दुल्लाह स्कूल में वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन किया गया।
अहमदी स्कूल में रस्साकशी, सैक रेस, लेमन रेस, फ्रॉग रेस, बैलून रेस और अंताक्षरी और तत्काल भाषण जैसी सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. नायला राशिद ने बताया कि बच्चों को गुलिस्तान-ए-सैयद का भी भ्रामण कराया गया।
अब्दुल्लाह स्कूल में 12 से 14 नवंबर 2022 तक वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन कर बाल दिवस मनाया गया।
50 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में रेड हाउस के अब्दुल्ला शाकिर ने पहला, ग्रीन हाउस के मोहम्मद जायन हैदर ने दूसरा और येलो हाउस के मोहम्मद अयान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में ब्लू हाउस की वजीहा हिलाल ने प्रथम, येलो हाउस की जिकरा ने द्वितीय तथा फैजा फातिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रेड हाउस ने प्वॉइंट सारणी में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए और स्पोर्ट्स मीट का ओवरऑल चौंपियन घोषित किया गया।
सकूल की प्रिन्सिपल सुश्री उमरा जहीर ने ओवरऑल चौंपियनशिप की ट्राफी रेड हाउस को प्रदान की तथा विभिन्न स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और हमें सिखाते हैं कि किसी प्रतियोगिता में जीतना और हारना प्रतियोगिता का एक हिस्सा है।