Aligarh News Ram Mandir Movement स्वर्गीय Kalyan Singh की पत्नी करें उद्घाटन पूर्व विधायक Zameerullah Khan

स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी की धर्मपत्नी के हाथों से हो राम मंदिर का उद्घाटन- हाजी जमीरउल्लाह खान

राम आंदोलनकारी स्वर्गीय Kalyan Singh उद्घाटन उनकी पत्नी करें मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष को लिखकर की बड़ी मांग पूर्व विधायक Zameerullah Khan Kol Aligarh

Aligarh News समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी की धर्मपत्नी के हाथों से करने की मांग की।

इस मौके पर पूर्व विधायक Zameer Ullah Khan Kol Aligarh ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण श्रद्धा भाव से जुड़ा हुआ मामला है। इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण का फैसला सुनाया है। राम मंदिर निर्माण आंदोलन स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी ने चलाया इसके लिए उन्होंने बहुत बलिदान दिया। यहां तक की अपनी कुर्सी को ठुकरा कर इस्तीफा दे दिया था।आज तक ऐसा त्याग किसी भी राजनीतिक नेता ने नहीं किया है। राम मंदिर निर्माण में किसी राजनीतिक पार्टी एवं उनके लोगों का योगदान नहीं है। राम मंदिर निर्माण सुप्रीम कोर्ट का फैसला है।

Kol Aligarh Former ML Haji Zameer Ullah Khan ने कहा इसलिए मैं राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व महासचिव चंपत राय से पत्राचार द्वारा मांग कर रहा हूँ कि राम मंदिर का उद्घाटन किसी राजनीतिक पार्टी के बैनर तले न करा कर स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी की धर्मपत्नी के हाथों से कराया जाए।

इस मौके हाजी जमीरउल्लाह खान पूर्व विधायक कोल व शहर समाजवादी पार्टी अलीगढ़ ने कहा मैं यह मांग इसलिए कर रहा हूँ क्यूंकि स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी अलीगढ़वासी थे। उनका पूरा जीवन इसी आंदोलन में निकला। स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी ओबीसी लोधी राजपूत समाज के आस्थावान नेता थे। वह अपने समाज के आदर्श थे। सही मायने में इस समाज को ही यह सम्मान और गौरव मिलना चाहिए। इस सम्मान पर स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी का हक बनता है। स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी आज इस दुनिया में नहीं हैं। तब यह सम्मान उनकी धर्मपत्नी को दिया जाए। जिससे उत्तर प्रदेश का लोधी समाज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर सके। मैं प्रदेश और अलीगढ़वासियों से भी अपील करता हूँ कि मेरी इस मांग को समर्थन दें। सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर मेरी आवाज को बुलंद करें। जिससे स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबूजी की आत्मा को खुशी हो। और अलीगढ़ को राम मंदिर आंदोलन के लिए इतिहास में लिखा जाए।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store