28 मई 2021 को अलीगढ़ के लोगों को जहरीली शराब पीने के वजह से लोधा ब्लॉक क्षेत्र के करिश्मा में मौत का सिलसिला लगा हुआ था हर लोधा जवा अलग-अलग कई ब्लॉक के गांव में चार-पांच दिन में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी.
इस शराब कांड में 33 मुकदमे दर्ज हुए थे इसमें जवा थाने में शराब माफिया ऋषि शर्मा और उनकी धर्मपत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा को नामजद किया गया था उसी वक्त से रेनू शर्मा अलीगढ़ जिला कारागार में थी.
जेल में रेनू शर्मा की तबीयत खराब होती रही उनको गुर्दे की बीमारी दिल न्यूरोलॉजिकल डायबिटीज की दिक्कत हो का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते हाईकोर्ट ने जमानत की अर्जी मंजूर कर लिया था जमानत योग का सत्यापन होना अभी बाकी था रेनू शर्मा की रिहाई भी होने वाली थी पर शुक्रवार देर रात पूर्व ब्लाक प्रमुख रेनू शर्मा की तबीयत बिगड़ी और जैन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई.
फिर मेडिकल से पोस्टमार्टम हाउस भारी हंगामे के बीच ले जाया गया धरने पर बैठे गुस्साई भीड़ रेनू शर्मा की पति ऋषि शर्मा व पुत्र कुणाल की पैरोल पर रिहाई की मांग करने लगे.
धरने में बैठे नेतागण भी रहे बसपा के बरौली विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा पूर्व विधायक गुड्डू पंडित सतीश गौतम व बरेली विधायक दलबीर सिंह जी मौजूद थे रेनू शर्मा की मौत पर लोगों ने सीबीआई जांच की मांग उठाई सोशल मीडिया पर मामले की सीबीआई जांच कराने की पोस्ट देखने को मिली
हम आपको बता दें शुक्रवार रात 11:44 पर रेनू को जेल से मेडिकल कॉलेज लाया गया,12:00 बजे रेनू की मौत की खबर परिवार समर्थकों को मिली 12:15 मेडिकल कॉलेज में समर्थकों का जमा होना शुरू हुआ, 2:30 बजे बरौली विधायक दलबीर सिंह मेडिकल कॉलेज में पहुंचे 3:00 बजे बरौली विधायक दलबीर सिंह जेल भी पहुंच गए हैं.
5:00 बजे शनिवार सुबह शव को मेडिकल से पोस्टमार्टम गरीब पहुंचाया गया 7:00 बजे पोस्टमार्टम गिरी प्रत्याशी व समर्थक आने लगे 8:00 बजे पोस्टमार्टम गिरी के सामने धरना भी शुरू हो गया 1:00 बजे दोपहर सांसद ने पहुंचकर समझाने का प्रयास किया 2:30 बजे न्यायालय में पैरोल अर्जी खारिज होने की खबर आई.
4:00 बजे शाम ऋषि के बेटे को भाजपा नेता जेल अपने साथ ले गए 6:30 बजे जेल से वापसी के बाद सभी से पोस्टमार्टम पर वार्ता की गई 7:30 बजे पंचनामा पर हस्ताक्षर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई 9:00 बजे रात शव को पोस्टमार्टम गिरीश से ब्लॉक कस्बा गांव जवाहर ले जाया गया.
विरोध प्रदर्शन करने वाले विधायक जफर आलम समाजवादी नेता अजूबा पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ एमएलसी डॉ मानवेंद्र सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू पूर्व सांसद चौधरी विजेंद्र सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप सिंह आदि शामिल थे.
इस जमावड़ा को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन दी संयम और सूझबूझ से काम लिया पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे जिसमें एडीएम सिटी राकेश पटेल, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत, सीओ तृतीय पांडे, सीओ द्वितीय मोहसिन खान, एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे.