श्रद्धेय नेताजी Mulayam Singh Yadav जी को भारत रत्न से नवाजा जाए- Ex MLA Haji Zameer Ullah Khan Kol Aligarh
Kol Aligarh News अलीगढ़। आज 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने अपने कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक,देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धेय नेताजी की आत्मा की शांति के लिये कैंप कार्यालय के पास गरीब बस्तियों में कपड़े और राशन वितरण करके श्रद्धेय नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
Haji Zameer Ullah Khan Kol Aligarh
उसके बाद कैंप कार्यालय पर श्रद्धेय नेताजी के सिद्धांतों और नेताजी द्वारा पिछडों,दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, नौजवानों, छात्रों, महिलाओं, मजदूरों, सफाई कर्मचारियों, शिक्षकों, एवं सर्व समाज के हित के लिए किए गए विकास कार्यों को विस्तार से याद करके उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने भारत सरकार से (नेताजी) श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।