Aligarh AMU News नए कुलपति के नाम पर दिसंबर के दूसरे सप्ताह में मुहर लग सकती है। छह नवंबर को AMU Court सदस्यों ने कुलपति पैनल में शामिल पांच में से तीन लोगों को चुना था।
कुलपति पद के उम्मीदवार Heart Specialist Pro. MU Rabbani को सर्वाधिक 61 मत मिले थे, जबकि Law के मशहूर Pro. Faizan Mustafa को 53 औरइतिहास में पहली बार पैनल के तीन नाम मैं से एक Pro. Naima Khatoon को 50 मत मिले थे।
6 November 2023 को amu court members ने amu vc panel में शामिल पांच में से तीन लोगों को चुना था।
अगले दिन एएमयू कोर्ट की कार्यवाही दिल्ली भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक दिल्ली से नए कुलपति की खबर नहीं आई है। कुलपति पद के दावेदारों की पत्रावली पहले शिक्षा मंत्रालय, फिर विधि मंत्रालय के बाद राष्ट्रपति के पास जाएगी। यहीं पर नए कुलपति के नाम पर मुहर लगेगी।