जूनियर कबड्डी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स 02 व 03 दिसम्बर को
Aligarh News 30 नवम्बर 2023 क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि प्रदेश स्तर पर पं0 दीन दयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष वालीवाल प्रतियोगिता 06 से 09 दिसम्बर तक मिर्जापुर में एवं प्रदेशीय समन्वय जूनियर कबड्डी (20 वर्षीय बालक) प्रतियोगिता का आयोजन 08 से 10 दिसम्बर तक जौनपुर में किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि उक्त प्रतियोगिताओं के लिए जनपद एवं मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स क्रमशः 02 व 03 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम अलीगढ़ में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी समस्त मूल प्रमाण पत्रों, आयु सम्बन्धी प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग के लिए अनिवार्य रूप से साथ में लाएं। प्रमाण पत्र न लाने की दशा मे चयन ट्रायल््स देने से वंचित रह जायेंगे।