Aligarh News : AMU Campus Bab E Syed Gate के सामने एक बैनर लगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की तस्वीर लगी हुई है किसी विशेष संगठन द्वारा लगाई गई बैनर किसी विशेष विचारधारा को संवैधानिक पद पर बैठे मुख्य चेहरे को दिखाकर इस्तेमाल किया जा रहा है जिस पर छात्रों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
अगर आप तस्वीर में देखें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय दुनिया के प्रमुख यूनिवर्सिटी में से एक है जो अपने तालीम और तहजीब के लिए जानी जाती है हाल ही में आए दिन यहां से छात्र upsce क्वालीफाई करते हुए नजर आए हैं और इसका departments of mathematics नंबर वन पर है department of botanical science अपने शोध को लेकर दुनिया भर में मशहूर है और यहां का मौलाना आजाद लाइब्रेरी भारत के सबसे बड़े लाइब्रेरी में से एक है, Rca AMU से लगातार सरकारी संस्थानों में यहां से छात्र जा रहे हैं। हालाके इस यूनिवर्सिटी के वजह से अलीगढ़ में दुनिया भर से आए हुए लोग आबाद हुए और यहां पर एक बैनर लगाकर शिक्षा के मंदिर के सामने क्या साबित किया जा रहा है छात्रों के लिए क्या जरूरी है यह अपने आप में बड़ा सवाल है?
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष हमजा सुफियान का कहना है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षा का प्रतीक है ठीक है कुछ लोग गौ सेवा करना चाहते हैं वह उनकी इच्छा है पर हर जगह हर चीज नहीं होती शिक्षा का केंद्र के सामने शिक्षा का बैनर दबाकर अपना बैनर लगाना एक विशेष मानसिकता पर सवाल खड़ा करता है कि भारत के छात्रों के लिए पढ़ाई से ज्यादा और क्या हो सकती है!
वही एएमयू छात्र नेता सलमान गौरी का कहना है क्या amu campus बीजेपी के प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा?
सलमान गौरी ने कैंपस के मुख्य द्वारा Babe Syed Gate AMU के सामने लगे बैनर पर सवाल खड़े करते हुए कहा इतने बड़े-बड़े बैनर लग रहे हैं और पूरी प्रॉक्टीरियल टीम को समझ में नहीं आ रहा है या खबर नहीं मिल रही है कैंपस के अंदर गौ रक्षा के नाम से पोस्टर लगाया गया लेकिन कैंपस शिक्षा का घर है सारी पार्टी प्रचार-प्रसार और बैनर कैंपस के अंदर लगाएंगे कल इसका जवाब प्रॉक्टर से लिया जाएगा.
सलमान गौरी ने कहा इस तरह के बैनर लगने से जो छात्र देश-विदेश दुनिया से यहां शिक्षा लेने आते हैं उनके मानसिक स्थिति पर गहरा असर पड़ेगा वह समझ नहीं पाएंगे कि हम पढ़ने आए हैं और अपने आसपास ऐसा बैनर देखते हैं जिसका शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है।
वही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र रहे यासिर खान ने कहा ये एक इल्मी इदारा है यहाँ किसी भी तरह का सियासी चीजें फैलाना अच्छी बात नही है, अगर किसी को भी किसी तरह का प्रोपेगेंडा करना है तो वो अपने पॉलिटिकल ग्राउंड पे जा के करें! ये एक तलिमि इदारा है इस को कोई भी अपना सियासत के अखाड़ा ना बनाये।
यासिर खान ने कहा यहां पर हर विचारधारा के छात्र पढ़ते हैं और सबका एक ही गोल है अच्छे शिक्षा हासिल करके देश-विदेश में जाकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और इंडिया का नाम रोशन करें तो क्या उनकी राहों में यह बैनर रुकावट और मानसिक प्रताड़ना का प्रतीक नहीं है!
एएमयू छात्र Mufeed ने कहा भारतीय गौरक्षा सेना वालों ने अपना पोस्टर शिक्षा संबंधी पोस्टर पर लगा के अपनी मानसिकता उजागर की है कि उनके लिए शिक्षा का कोई महत्व नहीं है और लोगों को शिक्षा से दूर रखना चाहते हैं ताकि उनकी करतूतो पर कोई आवाज ना उठा सके। क्योंकि जब पढ़ेगा ही नहीं तो सवाल भी नही करेगा ।
छात्र नेता मुफीद ने कहा आज दुनिया चांद पर पहुंची है शिक्षा के वजह से और दुनिया भर में अगर भारत के मशहूर शिक्षा संस्थानों के बारे में पूछा जाए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और जामिया मिलिया विश्वविद्यालय बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और आईआईटी इंस्टीट्यूट जैसे संस्थानों का नाम आएगा और इन्हीं संस्थाओं की वजह से भारत को लोग विदेश में याद करते हैं और इस तरह का बैनर लगाकर उसे सोच पर पानी फेर देना है जिससे इंडिया का नाम पूरे विदेश में डंका बजता है।
हालांकि जानकारी के मुताबिक जहां बैनर लगा है वह नगर निगम के दायरे में आता है लेकिन सवाल वहां पर खड़े हो रहे हैं कि शिक्षा के केंद्र वाली स्थान के सामने इस तरह का बैनर लग जाने पर क्या प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करेगा कुछ लोगों का यह भी कहना है कि गौ सेवा अपनी जगह पर है लेकिन शिक्षा संस्थानों के सामने यह लगाना शिक्षा का बैनर दबाकर यह अपने आप में सवाल पैदा करता है कि हम किस को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय शिक्षा का केंद्र है और इसके आसपास तो किसी भी तरह का पॉलिटिकल या विशेष संगठन का कोई भी बैनर नहीं लगना चाहिए यह जगह शिक्षा और विज्ञान हैतू जगह मुकर्रर कर देनी चाहिए।