अलीगढ नगर निगम पीडबयूडी विभाग के अधीन जो सडके योगी सरकार मे बनी अधिकांश एक दो साल मे ही उखड कर गड्डायुक्त हो गई। भ्रष्टाचार का ऐसा नंगा नाच न कोई कारवाई न कोई जिम्मेदार।
अलीगढ मे सडक दर सडक पटवारी नगला मेन बाईपास रोड समेत अनेको मुख्य मार्ग समेत आबादी इलाके की गलिया सडके या तो उखड रही है या गड्डो मे सडक जा चुकी है। दो तीन साल से जहा न सडक न नाली निशात बाग कालोनी समेत फाईले बनी हुई है उसको भी स्वीकृत नही दिया जा रहा।
सरकार सिर्फ चंद चौराहो को चमकाकर वीआईपी इलाके मे स्मार्ट सिटी के नाम का पाखंड कर रही है। पूरे अलीगढ की जनता को सुविधाओ से वंचित किया जा रहा है।
गड्डाभराई जब जब हुई ऐसी की चंद दिन मे फिर से गड्डा अपनी जगह। भ्रष्टाचार के जरिए जनता के पैसे की लूट चली। पुलिया स्लोप जो भी बनाए जाते मिल बांटकर उसमे भी खाने वाले खडे है।
इंजीनियर आगा युनुस, कांग्रेस नेता, अलीगढ ने कहा समतल सडके चौडी सडके जनता का अधिकार है। जो हम लेकर रहेंगे।