Aligarh News : मंगलवार को ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा बैठक का गवाह बना। यहां इकट्टा हुए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शाह मलंग प्रकोष्ठ के लोगों ने गुलाम जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करने की जोरदार आवाज बुलंद की। कहा कि पाकिस्तान ने भारत के उस हिस्से पर कब्जा कर रखा है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव में अब वक्त आ गया है जब उस क्षेत्र को भी देश में शामिल कर “बाबा मजनूं शाह मलंग का सपना अखंड भारत हो अपना” के सपने को पूरा किया जाए।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा बैठक में एमआरएम शाहमलंग प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह ने कहा वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान के कब्जे वाला वह क्षेत्र एक बार फिर भारत से जुड़ जाएगा।
इस मौके पर लखनऊ से आए गीता को उर्दू में पढ़ने वाले, हमारे मुल्क़ हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहज़ीब के परचमदार, यश भारती पुरस्कार से सम्मानित बिश्व प्रसिद्ध सायर अनवर जलालपुरी के बड़े बेटे सायर सहरयार जलालपुरी जी ने कहा कि उधर हमारे ही रिश्तेदार हैं, जो गहरी समस्या और मुसीबत में हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि वह भी क्षेत्र साथ आए।
कार्यक्रम आयोजक प्रदेश सहसंयोजक इमरान शाह एमआरएम शाह मलंग प्रकोष्ठ ने कहा कि आज पूरे देश में हमारे मार्गदर्शक आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में तिरंगा यात्रा को लेकर के मुसलमानों में गजब का उत्साह है।
इस मौके पर एमआरएम शाह मलंग प्रकोष्ठ के मोहम्मद अरीब महानगर सह संयोजक, साबिर खान जिला सह संयोजक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहें।