एशिया का पढ़ा-लिखा गांव अब शहर में शामिल फिर रास्ते इतनी जर्जर क्यों?

परचम पार्टी ऑफ इंडिया ने दिनांक 16.09.2022 को नगर आयुक्त अलीगढ़ को SIG हास्पिटल से रय्यान मस्जिद तक गली की अत्यंत जर्जर रोड के सम्बंध में स्थानीय निवासियों के हस्ताक्षर सहित ज्ञापन प्रस्तुत किया था ।

Parcham party of India के राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि,

इस गली की जर्जर हालत और निवासियों को हो रही समस्या का उल्लेख लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक जागरण अलीगढ़ संस्करण में दो बार हो चुका है परन्तु नगर निगम अलीगढ़ ने अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की है।

इस सम्बंध में जन सुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज है परन्तु वहाँ भी कार्यलय स्तर पर लम्बित दर्शाया जा रहा है।

इस सम्बंध में अवर अधिकछड़ अभियंता श्री संजय जी मुलाकात कर जानकारी मांगने पर उन्होंने साफ कह दिया कि नगर निगम के पास बजट नहीं है और ये गली नया बजट आने के बाद ही सही हो पाएगी।

जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे अलीगढ़ में नगर निगम के काम के दावे हैं वहीं रय्यान मस्जिद को जाने वाली इस गली के लिए कोई बजट नहीं है। स्थानीय निवासी इस समस्या से बेहद त्रस्त हैं।

अति शीघ्र अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो परचम पार्टी स्थानीय निवासियों के साथ नगर निगम का गेराव और अनशन करने हेतु विवश होगी ।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store