शहंशाहबाद के लोग बिजली समस्या को लेकर कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा यूनिट के पास पहुंचे

शेहंशाबाद में बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर की दम तोड़ती व्यवस्था को लेकर इलाके के लोगो ने कांग्रेस नेता इंजी. आग़ा यूनुस के पास पहुंचे।

लोगों ने बताया कि तार खंभे के अभाव में लोगो के चौखटों तक लटक रहे तारो और किसी तरह से जनता बाँस बल्ली से ख़ुद तारो को ऊंचा कर अपनी सुरक्षा का प्रयास कर रही है। आए दिन बिजली के तारों के जगह जगह लटके होने से स्पार्किंग और करंट आने की शिकायत तथा लोग खौफ में अपनी जान की सुरक्षा को लेकर जी रहे है।

लोगो ने बिजली विभाग से लेकर नेताओं को कहा लेकिन कुछ नही हुआ। कांग्रेस नेता इंजी. आग़ा यूनुस ने मौका मुआयना किया।

उन्होंने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर शहरी ऐस के जैन से कहा कि बिजली विभाग लोगो के जान के साथ खेल रहा है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि एसडीओ को भेजकर इन चार से पांच गलियों में खम्भे लगवाकर तार ऊंचे और व्यवस्थित कराए। एसडीओ सौरभ को मौके पर बुलाकर एक एक गलियों में चौखट तक लटक रहे तारो और बांस बल्ली से तारो को ऊंचा करने को दिखाया।

आग़ा यूनुस ने कहा उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग पूरे देश मे सबसे ज्यादा बिजली बिल लेकर जनता के साथ आर्थिक लूट कर रहा है दूसरी ओर खंभे तक तारो के लिए नही। उन्होंने अधिकारियों से कहा तत्काल सभी जगहों पर खंभे लगा तार ऊंचे किये जाए।

उन्होंने कहा कि जल्द इस कार्य को पूरा कराया जाएगा कागजी कारवाई के लिए पत्र दिया जा चुका है।

आश्वासन मिला है अगर फिर भी इस कार्य की वरीयता में रुकावट हुई तो बिजली विभाग तैयार रहे घेराव जनता के साथ होगा।।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra