Aligarh News यूपी के अलीगढ़ में किला रोड पर फिरदौस नगर में सज्जाद नोमानी पब्लिक लाइब्रेरी खुली है. इस लाइब्रेरी में उर्दू, अरबी, इंग्लिश, हिंदी सभी भाषाओं में किताबें मौजूद हैं. यहां आप न सिर्फ फ्री पढ़ सकते हैं बल्कि अपने घर भी ले जा सकते हैं.
अलीगढ़ में यदि आप छात्र हैं और आपको पढ़ाई करने के लिए एक लाइब्रेरी की जरूरत है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में किला रोड फिरदौस नगर स्थित साइंटिफिक रिसर्च अकेडमी द्वारा एक सज्जाद नोमानी पब्लिक लाइब्रेरी खोली गई है.
इस लाइब्रेरी में सभी सुविधाएं मुफ्त हैं. इस पुस्तकालय में लगभग सभी विषयों की किताब मौजूद हैं. बच्चे यहां आकर पढ़ाई कर सकते हैं इसके साथ ही किताबें घर भी ले जा सकते हैं.
Aligarh में Library की फ्री में दी जाती हैं सुविधाएं
साइंटिफिक रिसर्च अकेडमी के मेनेजर यूसुफ असजद के मुताबिक, यहां सारे सब्जेक्ट्स की किताबें मौजूद हैं और दीनियात का कलेक्शन ज्यादा बड़ा है. यहां किसी भी बच्चे से किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता. साथ ही जो सुविधा लाइब्रेरी में होती है वह सारी सुविधा दी जाती हैं. यह लाइब्रेरी लोगों के लिए सुबह 10:00 से रात 12:00 तक खुली रहती है. इस लाइब्रेरी में उर्दू, अरबी, इंग्लिश, हिंदी सभी भाषाओं में किताबें मौजूद हैं.