अलीगढ़। साथा मिल रोड पर स्थित जे के सुपर सीमेंट प्लांट में ट्रक की टक्कर से बिजली करंट से चिपकने से दो नौजवान लड़कों की मौके पर मौत।
मृत लड़कों के परिवारीजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मृत लड़कों के परिवारीजनों को जब अधिकारियों से न्याय की उम्मीद नहीं रही। तो उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान को मौके पर बुलाया।
पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। मौजूद ग्रामीणों और परिवारीजनों ने बताया कि विधायक जी जे के सीमेंट प्लांट मैं बहुत सारे ट्रक आते हैं लेकिन इनकी कोई पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से ट्रक रोड पर खड़े रहते हैं। आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी होती है।
मौजूद ग्रामीणों ने बताया आज जेके सीमेंट प्लांट के ही ट्रक ने ट्रक बैक करते समय टक्कर मार दी और और यह दोनों लड़के आरिफ और आकिल पुत्र शब्बीर निवासी हमदर्द नगर डी, जमालपुर चपेट में आ गये और मौके पर दम तोड़ दिया।
ग्रामीणों ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह से बताया ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। लेकिन जे के सीमेंट प्लांट द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है। पूरी बात सुनने के बाद पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने जे के सीमेंट प्लांट पर कार्रवाई, दोषियों पर मुकदमा, और मृत दोंनो लड़कों के परिवारीजनों को पांच-पांच लाख रुपऐ मुआवजा देने, और मृत लड़कों के परिवार में से परिवारीजनों को दो नौकरी देने की बात रखी।
अधिकारियों ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान की मांग को तुरंत मान लिया। उसके बाद पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान मृत लड़कों को लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। अधिकारियों से कहकर तत्काल पोस्टमार्टम कराया। इस मौके पर मुशर्रफ खाँ, रुकमुद्दीन मेव, जलालुद्दीन, अशरफ, दिनेश चंद्र, रामकुमार, अशोक, राम खिलाड़ी, आदि लोग मौजूद थे