उर्दू टिचर्स एसोसिएशन द्वारा उर्दू शिक्षक सम्मेलन का आयोजन,पीछे बैनर पर लिखा अलीगढ़ नुमाइश की जगह अलीगढ़ महोत्सव

Aligarh Numaish 2024 अलीगढ। उ0प्र्र उर्दू टिचर्स एसोसिएशन द्वारा राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मुक्ताकाष मंच पर आयोजिर्त उर्दू शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मौहम्मद कमर आलम चैयरमेन बाल एवं महिला विकास नियत्रण बोर्ड उप्र ने कीं।

कार्यक्रम संयोजक कुवॅर नसीम षाहिद संरक्षक उ0प्र्र उर्दू टिचर्स एसोषिएसन ने कहा र्कि उर्दू का विकास तब ही मुमकीन है कि जब समाज र्में उर्दू को रोजी रोटी से जोडा जाए जिसकी बुनियाद पर्र उर्दू पढने वाले बच्चें बडे होकर अपनी जिन्दगी गुजर बसर कर सकें।

सरकारी तौर पर्र उर्दू षिक्षकों की भर्ती एवं सभी कार्यालयों के अंदर्र उर्दू के जानकारों को नियुक्त किया जाए। कार्यक्रम का षुभारंभ रिजवान अहमद रजिस्ट्रार जामिर्या उदू, प्रो जियाउर्रहमान, नवेद इलियास, इमरान अहमद, सलमान षाहिद, जावेद अख्तर ने संयुक्त रूप से षमा रोषन कर किया।

जिलाध्यक्ष गुलजार अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा र्कि उर्दू षिक्षकों की यह जिमेंदारी है की सरकार र्में उर्दू पढाने के लिए नियुक्त किया है तो वह सिर्फ उन्ही बच्चों को र्जो उर्दू पढना चाहते है ना पढाकर विद्यालय के सभी बच्चों को किसी भी धर्म के हो उन्हें पढाए।

क्यों की उर्दू हिन्दुस्तान में गंगा जमुनी तहजीब की भाषा है ना कि किसी एक धर्म की। अध्यक्षता करते हुए कमर आलम ने कहा कि सरकार सर्व समाज के हित में कार्य कर रही है हमें सिर्फ जानकारीयों के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है।

उर्दू टीचर्स एसोषिएसन सरकारी योजनाओं को जनता के सामने पेष कर रही है जो कि काबिले तारीफ है। जाॅनी फास्टर ने कार्यक्रम में आये बच्चों से कहा र्कि उदू और हिन्दीं हिन्दुस्तान की दो बहिनों की तरह से भाषा है जिन्हें हमें और आप को मिलाकर संजोय रखना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नही कि वह भाषा का विकास करे बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वर्ह उदूू के बढावे के लिए कार्य करें। कार्यक्रम में षिक्षकों के साथ साथ समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों व प्रतिभाषाली छात्रों को षाॅल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मुजीब षहजर ने किया इस मौके पर कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष गुलजार अहमद, सलमान षाहिद, डा0 एसयू खान, उवैस जमाल षम्सी व डा0 नवेद इलियास ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में अब्दुल कदीर, हाषिम अंसारी, फुरकान मिर्जा, हमीद हसन, मौ साबिर, बषीर वफा, षाने आलम, उरूज फातिमा, आलिया राषिद, यषा, तहबा, नदीम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store