वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा० योगेश शर्मा की प्रेरणा से प्रेरित होकर भारी संख्या में लोगों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की I
धनीपुर ब्लॉक के निकट हुए इस कार्यक्रम में इन लोगों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की I
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने पर डा० योगेश शर्मा और उनके समर्थकों ने विवेक बंसल का फूल मालाओं व भारी जोश के साथ स्वागत किया तथा विवेक बंसल ने भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का फूल मालाओं के साथ स्वागत एवं अभिनन्दन किया I
इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि आप लोग ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं जब पार्टी को आप जैसे लोगों की आवश्यकता है वर्तमान समय में देश के अन्दर जो राजनैतिक घटनाक्रम घटित हो रहे हैं और नागरिकों को घोर पीड़ा सहनी पड़ रही है ऐसे समय में कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो जनता की समस्याओं को उठा रहा है I
देश और प्रदेश की भाजपा सरकारों ने इतना भय का माहौल बना रखा है कि कोई भी व्यक्ति उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का साहस नहीं कर पा रहा है कांग्रेस पार्टी ही भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों का खुलकर विरोध कर रही है I
आज शामिल होने वाले लोगों में श्रीमती ममता शर्मा, विमलेश देवी, मंजू देवी, पूनम देवी, सविता देवी, सुनीता यादव, नीरा सिंह, स्वाति सिंह, गुंजन देवी, सुनील कुमार, वीरेंद्र पाल सिंह, गुड्डी सिंह, पूरण लाला, ह्रदेश शर्मा, पवन वरनी, सोमेश शर्मा, ब्रजेश यादव, सोमवीर सिंह, मोहन राघव, रोबिन सिंह, कुंवर सेन, अजय टेंट, श्रीनिवास, ओमप्रकाश, गुड्डू, हरिओम, सचिन, आदि थे I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में डूंगर सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि थे I
2- भाजपा सरकार चहेते उधोगपति गौतम अडानी के अडानी मुंद्रा पोर्ट गुजरात पर लगभग 15 हज़ार करोड़ रूपये की कीमत की 3 हज़ार किलोग्राम हेरोइन पकड़े जाने का खुलासा होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक ने कहा है कि ये देश के राष्ट्रवादी लोगों की सरकार के शासन का आयना है एक ओर तो भाजपा अपने आपको सबसे बड़ा राष्ट्रवादी बताती है दूसरी ओर इसके शासनकाल में इस प्रकार के समाज विरोधी कार्य हो रहे हैं भाजपा देश के युवाओं का मस्तिष्ठ को विकृत करने में लगी हुई है उसके साथ साथ वो उन्हें नशे का आदी भी बनाना चाहती है ये घटना भाजपा का खतरनाक चहरा उजागर करती है हम सरकार से ये जानना चाहते हैं कि इतनी भारी मात्र में धीमे ज़हर के रूप में विख्यात हैरोइन इस प्रकार गौतम अडानी के बंदरगाह पर पहुंची और इसको है और मंगाने वाला कोन भेजने वाला कोन है I इसके साथ साथ प्रधानमन्त्री जी देश की जनता को ये भी बताएं कि :-
1) 1,75,000 करोड़ के 25,000 किलो हेरोइन ड्रग्स कहाँ गए?
2) नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, डीआरआई, ईडी, सीबीआई, आईबी, क्या सोए पड़े हैं या फिर उन्हें मोदी जी के विपक्षियों से बदला लेने से फुर्सत नहीं?
3) क्या यह सीधे–सीधे देश के युवाओं को नशे में धकेलने का षड़यंत्र नहीं?
4) क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, क्योंकि यह सारे ड्रग्स के तार तालिबान और अफगानिस्तान से जुड़े हैं?
5) क्या ड्रग माफिया को सरकार में बैठे किसी सफेदपोश का और सरकारी एजेंसियों का संरक्षण प्राप्त है?
6) अडानी मुंद्रा पोर्ट की जांच क्यों नहीं की गई?
7) क्या प्रधानमंत्री और सरकार देश की सुरक्षा में फेल नहीं हो गए हैं? क्या ऐसे में पूरे मामले की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज का कमीशन बना जांच नहीं होनी चाहिए?