DS College Aligarh जन जन में मतदान जरूरी नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन
Aligarh News अलीगढ़ 19 दिसम्बर धर्म समाज महाविद्यालय ds college की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा मंगलवार को सरकार द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तत्वावधान में जन-जन में मतदान जरूरी है की चेतना फैलाने के उद्देश्य से एक “नुक्कड़ नाटक” का आयोजन किया गया।
नाटक का मंचन करने वाले स्वयंसेवकों व सेविकाओं में आदित्य, शुभम, जीतू, ललित, गोपाल, सचिन, दीपक, अमित कुशवाहा, अजय कुशवाहा, हिमांशी, सुहानी, तनु चौधरी, संचिता राघव, बेबी, शामिल रहे।
aligarh ds college इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के जिला स्वीप कोर्डिनेटर डॉ राजीव कुमार शर्मा, महाविद्यालय स्वीप कोर्डिनेटर प्रो0 अनिता पांडेय , राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार व डॉ रेखा तोमर और महाविद्यालय के अधिकांश शिक्षक जिनमें प्रो0 अंशु अग्रवाल, प्रो0 आभा गुप्ता मुख्य उपस्थित रहे। कालेज प्राचार्य प्रो0 मुकेश कुमार भारद्वाज ने मंचन करने वाले सभी स्वयंसेवकों व सेविकाओं के मनोबल को बढ़ाया। अन्य स्वयंसेवकों व सेविकाओं में जतिन, चाँदनी, मोनिका, सुनीता,दीप्ति, राधिका, पूनम, दीपा, सुरभि, ऋचा, प्रज्ञा, रोहित, अभिषेक आदि उपस्थित रहे।