विशेष पुनरीक्षण  नवम्बर को छूटे मतदाता जुड़वायें अपना नाम

किसी भी समस्या व शिकायत के लिये दूरभाष नम्बर 0571-2400582 पर करें सम्पर्क

जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 नवम्बर को किया जा चुका है। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर तक आलेख्य प्रकाशन अवधि में दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। उन्होंने बताया कि इसके लिये विशेष अभियान की तिथि 20 नवम्बर, 2022 दिन रविवार को जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक उपस्थित रहेंगे, किसी भी प्रकार की शिकायत एवं समस्या के समाधान के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस के दूरभाष नम्बर 0571-2400582 को कॉल सेण्टर के रूप में क्रियाशील किया गया है।

                      उन्होंने जनपद अलीगढ़ के समस्त क्षेत्रीय निवासियों को सूचित करते हुए बताया कि निर्वाचक नामावलियों में नाम दर्ज कराये जाने के लिये फार्म-6, प्रवासी मतदाताओं के लिये फार्म-6ए मतदाता सूची में आधार नम्बर, लिंक कराये जाने के लिये फार्म-6बी, निर्वाचक नामावली से नाम अपमार्जन कराये जाने के लिये फार्म-7 एवं संशोधन कराये जाने व एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थान परिवर्तन किए जाने के लिये फार्म-8 सम्बन्धित साक्ष्यों सहित भरकर बूथ लेविल अधिकारी को सम्बन्धित मतदेय स्थल पर एवं सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि में किसी भी प्रकार की शिकायत व समस्या के समाधान के लिये ईवीएम वेयर हाउस के दूरभाष नम्बर पर प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store