Aligarh News दिनांक 8 दिसंबर 2023 जनपद अलीगढ़ के थाना कोतवाली में तुर्कमान गेट निवासी महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराने थाना कोतवाली गई थी वहां भुजपुरा चौकी में तैनात दरोगा मनोज शर्मा द्वारा सर्विस रिवॉल्वर से पिस्तौल चलने पर गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
जिसकी सूचना Asaduddin Owaisi के AMIM Aligarh जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी और महानगर अध्यक्ष बुंदू खान को मिलने पर मैं स्वयं और महानगर अध्यक्ष बुंदू खान नेताजी के साथ जे एन मेडिकल जाकर परिजनों से मुलाकात की तथा साथ ही जिला प्रशासन से मांग की गोली मारने वाले दरोगा को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए एवं हत्या का मुकद्दमा दर्ज सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
जानकारी के लिए बता दिया जाए सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसके आधार पर दरोगा साफ-साफ पिस्टल लोड करते देखा जा सकता है और वहां पर महिला को गोली लग गई सबसे बड़ा सवाल है इस तरह से लापरवाह दरोगा का कोई भी शिकार हो सकता है हो सकता है कि वहां महिला के जगह कोई अधिकारी खड़ा होता और वह गोली उसे जाकर लग जाती सबसे बड़ा सवाल कि इस तरह के मानसिकता वाले दरोगा के हाथ में सरकारी पिस्टल किसने दे दी जिससे यह भी तमीज नहीं है कि थाने में पिस्टल लोड करके नहीं रखी जाती है, हालाके दरोगा के साथ क्या हुआ है अभी कोई खबर सामने नहीं आई है।
जहां एक तरफ पार्टी कार्यकर्ताओं की इतनी हौसले बुलंद होते हैं की अलीगढ़ पुलिस को बीच चौराहे पर पड़कर पीट देते हैं और वहीं दूसरी तरफ घुस ना मिलने पर दरोगा निहते और साधारण लोगों पर अपनी सरकारी पिस्टल से गोली चलाते हैं।
पीड़ित परिवार ने कहा दरोगा घुस मांग रहा था और थोड़ी देर पहले ही अनबन हुई थी हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है की असल मामला क्या है पर फुटेज के मुताबिक दरोगा के सरकारी पिस्टल से निकली गोली और महिला को लगाते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है।
हालांकि इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में है अलीगढ़ पर मेयर मोहम्मद फुरकान समिति कई अन्य जिम्मेदार लोगों से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जहां मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भर्ती है।