Aligarh मुसलमान के खातिर सपा से बगावत करने वाला नेता अब सपा के लिए मुस्लिम समाज को दि नसीहत

Aligarh News : समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ( Haji Zameer Ullah Khan ) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री अखिलेश यादव द्वारा अलीगढ़ लोकसभा Aligarh Loksabha से चौधरी विजेंद्र सिंह जी Bijendra Singh को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक स्वागत एवं बधाई दी।

इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने कहा कि पार्टी का यह बहुत ही अच्छा सराहनीय निर्णय है। समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ की जनता को बहुत अच्छा हरदिल अजीज, गरीबों के सुख-दुख का साथी लोकसभा प्रत्याशी के रूप में दिया है। मैं बधाई देता हूँ।

Zameer Ullah Khan Koil Aligarh पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान ने कहा कि अब अलीगढ़ लोकसभा सीट aligarh lok sabha से बीएसपी का प्रत्याशी मुस्लिम उतारा जाएगा। क्योंकि बीएसपी बीजेपी को जीताने के लिए मुस्लिम प्रत्याशी उतारेगी। पिछली बार भी लोकसभा में बीएसपी ने बीजेपी के नेता अजीत बालियान को अलीगढ़ लोकसभा सीट से टिकट देकर भाजपा प्रत्याशी को जितवाया था। ठीक उसी तरह से इस बार भी बीएसपी किसी मुस्लिम प्रत्याशी को लोकसभा के मैदान में उतारेगी। लेकिन अब अलीगढ़ की जनता बीएसपी की इस चाल को अच्छी तरह से समझ गई है। अब जनता बीएसपी की चाल में नहीं आने वाली। समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह अलीगढ़ की जनता का विश्वास जीतकर भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store