राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी ’’अलीगढ़ महोत्सव’’ Aligarh Numaish 2024 का हुआ उद्घाटन
’’अलीगढ़ महोत्सव’’ Aligarh Numaish 2024 का हुआ उद्घाटन
Aligarh Mahatosav मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने ’’अलीगढ़-महोत्सव’’ का किया उद्घाटन
मा0 मंत्री श्री अनूप प्रधान एवं ठा0 रघुराज सिंह की रही गरिमामयी उपस्थिति
0 मंत्री श्री अनूप प्रधान एवं ठा0 रघुराज सिंह की रही गरिमामयी उपस्थिति
Aligarh News अलीगढ़ 01 फरवरी 2024 प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने 144 वीं राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान एवं मा0 अध्यक्ष श्रम बोर्ड ठा0 रघुराज सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में मित्तल द्वार aligarh exhibition ground पर फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इसके उपरान्त उन्होंने मा
इसके उपरान्त उन्होंने मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0 विधायकगण श्री अनिल पाराशर, राजकुमार सहयोगी, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, महापौर श्री प्रशांत सिंघल, महानगर अध्यक्ष इंजीनियर राजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, जिला महामंत्री डा0 शिव नारायण शर्मा, श्री आर0पी0 सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष ठा0 देवराज सिंह, श्यौराज सिंह, पूर्व महानगर अध्यक्ष डा0 विवेक सारस्वत, मानव महाजन, मण्डलायुक्त रविन्द्र, आईजी शलभ माथुर, प्रभारी जिलाधिकारी आकांक्षा राना, एसएसपी संजीव सुमन, एडीएम सिटी एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अमित कुमार भट्ट के साथ गुब्बारे व शान्ति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर उल्लासमयी वातावरण में प्रदर्शनी के शुभारम्भ किया। उद्घाटन के उपरान्त मा0जनप्रतिनिधियों का अधिकारियों द्वारा भगवान श्रीराम, रामभक्त हनुमान की मूर्तियां एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
प्रदेश के मा0 कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने मित्तल द्वार पर परम्परागत रूप से प्रदर्शनी का शुभारम्भ करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में कहा कि लगभग 150 वर्ष से अधिक पुराना इतिहास समेटे अलीगढ़ की गौरवशाली नुमाइश के आयोजन के लिये मैं जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूॅ। मा0 कल्याण सिंह जी की जन्मभूमि एवं कर्मभूमि को मैं नमन करता हूॅ। यह मशहूर कवि नीरज जी की भी धरती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले-ठेले और विशेषकर नुमाइश अर्न्तआत्मा को खुशी देती है, आन्तरिक खुशी ही सफलता की निशानी है। इस प्रकार की गतिविधियों से बहुत से नवाचार का सृजन भी होता है।
प्रदर्शनी शुभारम्भ के उपरान्त उद्योग मंडप एवं कृषि कक्ष का अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटा। मा0 मंत्री जी ने नुमाइश परिसर में स्थापित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुॅच एकात्म मानववाद के प्रणेता पं0 दीनदयाल उपाध्याय, जनसंघ के संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं मॉ भारती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। पलवल होडल के ब्रजलोक कलाकारों में ढोल की थाप और नगाड़े की आवाज पर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान मा0 मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने भी ढोल एवं नगाड़े को बजाकर जनपदवासियों के मध्य ’’अलीगढ़ महोत्सव’’ का शुभारम्भ किया। गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात दरबार हॉल पर ध्वजारोहण किया। मा0 मंत्री जी ने ध्यवजारोहण के उपरान्त आजादी के सफर में अलीगढ़ के गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। सभी अतिथियों ने कृष्णाजंलि नाट्यशाला में माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करने के उपरान्त नीरज-शहरयार पार्क पहुॅचकर शहीद स्तम्भ पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।
उद्घाटन समारोह में संगीतिका डांस एकेडमी के नंन्हें बच्चों द्वारा विघ्नहर्ता श्री गणेशजी जी की भाव नृत्य कर स्तुति की। नन्हे कलाकारों द्वारा ’’मेरी चौखट पे चलके आज चारो धाम आए है….एवं बांसुरी कृष्ण की बाजेगी-प्रेम से राधा नाचेगी की भक्तिमय भावनृत्य की प्रस्तुति दी गयी। इस अवसर पर सम्पूर्ण रामायण की भाव भक्तिमय मंचन ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्रीमती शकुन्तला भारती, श्रीमती सावित्री वार्ष्णेय समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, समस्त एसडीएम, एसीएम, संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार जायसवाल, डीपीओ श्रेयश कुमार, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, एडीईओ कौशल कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी, मुख्य प्रदर्शनी सहयक अर्पित शर्मा, रचित वशिष्ठ, पीयूष साराभाई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कामिनी शर्मा द्वारा किया गया।