Aligarh Numaish 2024 28 जनवरी नहीं 1 फरवरी से लगने की वजह

Aligarh Numaish 2024 नुमाइश का उदघाटन एक फरवरी को

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने मंदिर में की पूजा अर्चना

प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें जिला प्रभारी मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

अध्यक्ष प्रदर्शनी इन्द्र विक्रम सिंह ने Aligarh Numaish मैदान में सीसी मार्गों का लोकार्पण भी किया

Aligarh News अलीगढ़ 28 जनवरी अलीगढ़ वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि जिस सालाना जलसे Aligarh Numaish का उन्हें साल भर इंतज़ार रहता है, वह इंतज़ार अब खत्म होने को है। अध्यक्ष राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी एवं जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने रविवार को दरबार हाल में स्थापित प्राचीन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए aligarh numaish का एक फरवरी को उद्घाटन कराए जाने की घोषणा की।

इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी देखने आने वालों की आवागमन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न सीसी मार्गो का लोकार्पण भी किया।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दरबार हाल में स्थापित प्राचीन मंदिर में पारंपरिक पूजा अर्चना के बाद बताया कि एक फरवरी को जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी के कर कमलों से राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस बार जनपद वासियों को स्थानीय एवं विभिन्न प्रदेशों से आने वाले दुकानदारों द्वारा बिक्री के लिए रखे गए उत्पादों को देखने, समझने, खरीदने का अवसर प्राप्त हो सकेगा। पूरे माह चलने वाले सांस्कृतिक एवं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का केंद्र राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी का अपना प्राचीन एवं गौरवशाली इतिहास है।

इस दौरान उन्होंने aligarh exhibition ground के विभिन्न मार्गों, फुटपाथ एवं नालियों को पक्का एवं सीसी निर्माण करते हुए जनसामान्य के लिए लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इससे aligarh mahatosav की सौन्दर्य में न सिर्फ निखार आएगा बल्कि साफ सफाई भी ज्यादा रहेगी। सीसी निर्माण कार्य के सबन्ध में उन्होंने बताया कि स्थाई इफ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करने से बार बार होने वाले व्यय से बचा जा सकेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना अपर जिलाधिकारी नगर एवं प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी अमित कुमार भट्ट समेत अन्य अधिकारी एवं प्रदर्शनी कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store