अलाना मीट फैक्ट्री के सामने से एक मजदूर युवक साहिल को बिना किसी जांच पड़ताल के मोटरसाइकिल चोरी के शक मे साहिल अल्वी को पुलिस के हेड कांस्टेबल के द्वारा चौकी ले जाकर आधे कपड़े उतरवाए डंडो से खूब जमकर पिटाई दिंनाक 24-5-23 को लगाई जिससे काफी चोटे युवक को आई।
मामला पीडित परिवार कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा युनुस के पास लेकर पहुंचा और आपबीती सुनाई। आगा युनुस ने अपने चिरपरिचित तेवर मे पुलिस को घेरा और उच्च अधिकारियो तक ले जाकर हेड कांस्टेबल पर कारवाई की मांग की। पीडित ने शिकायत थाने मे दी गई।
आगा युनुस ने कहा कि गरीब साहिल को न्याय मिले वरना धरने पर बैठेंगे। पुलिस उच्च अधिकारियो ने कांग्रेस नेता आगा युनुस के अड जाने पर संज्ञान लिया और तबादला करते हुए जांच बैठा दी।
खबर के मुताबिक हेड कांस्टेबल मुकेश अपने साथियो संग कांग्रेस नेता आगा युनुस से आकर मिला और अपने किए पर लिखित भी शर्मिन्दगी का एहसास करते हुए पीडित साहिल से खेद व्यक्त किया और कहा कि गलती का एहसास हमे बहुत है और भविष्य मे किसी के साथ अन्याय न हो इसका लिखित पत्र दिया।
साहिल का पक्ष जानने के बाद आगा युनुस ने कहा कि गलती का एहसास दिल से होना चाहिए और फिर साहिल अपनी शिकायत वापस लेने के लिए राजी हुआ। इस वारदात को जिसने सुना वो आगा युनुस की तारीफ कर रहा है, लोग कह रहे है कोई तो है जो जनता के साथ खडा है, जिसने बहुत बडा काम किया जो आज से पहले शायद ही कभी हुआ हो। एक गरीब जिसका कोई नही उसके लिए पुलिस को एहसास करा दिया।