भाजपा के योगी जी ने जब से ठोको की नीति लांच की है तब से यूपी मैं जनता ठुक रही है- हाजी जमीर उल्लाह खान

अलीगढ़। सेंटर प्वाइंट चौराहे पर नवनिर्मित सिटी सेंट्रल टावर में सुरक्षा गार्ड द्वारा सफाई कर्मी पुनीत वाल्मीकि की गोली मारकर निर्मम हत्या हत्या करने की घटना पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि यह जनता की कमी नहीं है बल्कि जनता के राजा यूपी में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा ठोको नीति लांच करने के बाद यह हालत हो गई है कि माफिया दबंग किस्म के लोग जिसे चाहे उसे ठोक रहे हैं जिस देश का राजा समाज को तोड़ने नफरत फैलाने गोली मारने और हिंसक वारदातों के लिए उकसा ते हैं वहां की जनता पर यही असर होता है.

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा भाजपा सरकार को जनता पहचान चुकी है कि इन लोगों के पास विकास की खुशहाली की रोजगार की कोई बात नहीं है यह तो सिर्फ नफरत लूट हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं पर ही जनता को भड़काते हैं।

हाजी जमीर उल्लाह ने कहा भाजपा की सरकार में दलितों पर मेहनत का मजदूरों पर अत्याचार बढ़ गए हैं कुछ दिन पहले हाथरस में एक दलित बालिका की बलात्कार कर हत्या कर दी गई थी इस तरीके के दलितों पर अत्याचार आए दिन हो रहे हैं.

इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि मैं बेसहारा, मेहनतकश, गरीब, दलित, मजदूरों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करूंगा। जिस व्यक्ति की हत्या सेंट्रल टावर में की गई है। मैं उसके परिवार को सरकार से पचास लाख मुआवजा राशि एक सरकारी नौकरी और एक मकान देने की मांग करता हूं। और अलीगढ़ प्रशासन से मांग करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें जिससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद भविष्य में बुलंद ना हों।

आपको बता दें समाजवादी पार्टी से 10 साल रहे पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह जनता के लिए मुखर होकर बोलते हैं वह चाहे किसी भी जाति किसी भी समाज का हो अगर कोई उनके दरवाजे पर आता है या उन तक कोई मुद्दा पहुंचता है तो बेधड़क उसके साथ खड़े हो जाते हैं बिना उससे जाति धर्म और मजहब पूछे.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store