इगलास रोड पर स्थित श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्केटिंग एकेडमी के बच्चों ने अलीगढ़ के कई स्कूलों से दिल्ली में हुई ओपन चैंपियनशिप में भाग लिया जिसमें हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया जिसमें अलीगढ़ के भी 14 स्केटिंग के बच्चों ने भाग लिया जिसमें से
- चार बच्चे गोल्ड
- दो बच्चे सिल्वर और
- दो बच्चे ब्रोंज मेडल
लेकर लौटे और अपनी स्केटिंग से न केवल चैंपियनशिप के ऑर्गेनाइजर को बल्कि बच्चों को भी अचंभित किया और अपने हिस्से के मेडल छीन कर लाए सबसे बड़ी बात यह रही कि जो बच्चे कोई मेडल नहीं ला पाए उनकी भी स्केटिंग रेस देखने लायक थी
अलीगढ़ की जानी-मानी स्केटिंग कोच श्रेष्ठा गौड मैडम को बच्चों की आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के लिए स्केटिंग चैंपियनशिप ऑर्गेनाइजर्स के द्वारा बेस्ट कोच का अवार्ड दिया गया ज्ञातव्य हो कि यह अवार्ड अब से पहले केवल यह 10 कोचों को दिया गया है मेडल लाने वाले बच्चों के नाम निम्न है
- 1.सृष्टि- गोल्ड मेडल
- 2.नव्या सिंह-गोल्ड मेडल
- 3.श्रेया सिंह-गोल्ड मेडल
- 4.आराध्या सिंह-गोल्ड मेडल
- 5.आदित्य भारद्वाज- सिल्वर मेडल
- 6.इनाया जिंदल-सिल्वर मेडल
- 7.कनिष्क गुप्ता-ब्रोंज मेडल
- 8. सात्विक सिंह-ब्रोंज मेडल
स्केटिंग के लिए यह बहुत हर्ष का विषय है कि स्केटिंग कोच श्रेष्ठा गौड मैडम के नेतृत्व में बाहर जाने वाले बच्चों का बार-बार मेडल लाने से अलीगढ़ के बच्चों में स्केटिंग के प्रति बहुत रुझान हो गया है और सारे बच्चे और पेरेंट्स भी अब बच्चों की चैंपियनशिप में जाने लगे हैं और जब अलीगढ़ के बच्चे किसी भी बाहर की चैंपियनशिप में दिल्ली, हरियाणा वगैरह जाते हैं तो लोगों में एक डर का माहौल यूपी 81 से बन गया है कि यह अलीगढ़ वाले लोग अब हमारे मेडल छीन कर ले जाएंगे जो कि एक हर्ष का विषय है