भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में Amik Kumar ने प्रथम स्थान प्राप्त कर AMU और देश का सम्मान बढ़ा, NAAC को मिला करारा जवाब

भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में एएमयू छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

 

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग के शोध छात्र अमित कुमार की सफलता की कहानी क्षेत्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

 

उन्होंने न केवल संघ लोक सेवा आयोग की भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया, बल्कि वे भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड बी-डीएसआईएम पद के लिए दूसरे रैंक के साथ चयनित किये गए।

आईएसएस टापर ने कहा कि यूपीएससी के किसी भी उम्मीदवार के लिए सबसे बड़ी चुनौती लक्ष्य हासिल होने तक तैयारी की गति को सही रास्ते पर बनाये रखना है।

 

साथ ही एक सफल यात्रा की कुंजी के लिए आवश्यक है कि आप अविश्वसनीय बाधाओं के बावजूद प्रयास जारी रखें।

 

अमित ने बताया कि जब कोविड महामारी ने जीवन में एक ठहराव ला दिया था, तब उन्होंने विभिन्न सांख्यिकीय विधियों, डेटा प्रोसेसिंग, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आधिकारिक सांख्यिकीय प्रणालियों, क्षेत्र-वार सांख्यिकी और राष्ट्रीय खातों, रैखिक अनुमानों एवं सांख्यिकी जानकारी, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की जानकारी के साथ ही केस स्टडी और कामकाज का गहन अध्ययन किया था।

अमित ने कहा कि “मैंने सांख्यिकी के दो वर्णनात्मक और दो वस्तुनिष्ठ प्रश्नपत्रों और सामान्य अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के पेपर की तैयारी के लिए समय का बंटवारा किया और मुख्य अवधारणाओं को समझने के लिए पर्याप्त रूप से तैयारी की, अपने नोट्स में सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मेहनत की, कई सैंपल पेपर हल किए और अपने विषय पर कोई अपडेट कभी नहीं छोड़ा।

उन्होंने कहा कि मैंने कड़ी मेहनत करने और अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का फैसला किया। मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वांछित परिणाम अब आ गए हैं।

 

अमित ने बताया कि “मैंने अपने स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों के माध्यम से अच्छी तरह से अध्ययन किया है और यह सब आईएसएस की तैयारी के दौरान काम आया। लेकिन, एएमयू में स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग में शिक्षकों के मार्गदर्शन के बिना परीक्षा उत्तीर्ण करना संभव नहीं होता।

 

अमित ने 16 से 18 जुलाई तक आयोजित यूपीएससी आईएसएस परीक्षा के छह अलग-अलग पेपरों में परीक्षा दी और उसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में पर्सनालिटी टेस्ट साक्षात्कार में शामिल हुए।

अमित को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए प्रोफेसर अकील अहमद (अध्यक्ष, स्टैटिस्टिक्स एण्ड आपरेशन रिसर्च विभाग ) ने कहा कि प्रसन्नता की बात यह है कि अमित ने ऐसे समय में आईएसएस परीक्षा में सर्वाेच्च रैंक प्राप्त किया है जब देश भर में शैक्षणिक गतिविधियां कोविड महामारी के कारण थम सी गयी थीं।

उन्होंने कहा कि अमित एएमयू के छात्रों और विश्वविद्यालय समुदाय के लिए एक प्रेरणा हैं। उनकी सफलता शिक्षकों द्वारा प्रदान किए गए उचित मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store