केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के केवडिया पहुंचे थे उन्होंने स्टैचू ऑफ़ यूनिटी पर एक समारोह में और सरदार पटेल की जयंती पर कहा की उन्हें (सरदार पटेल ) उनके योगदान का उचित सम्मान नहीं मिला
अमित शाह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि सरदार पटेल को भूलने की कोशिश की गयी। उन्हें कोशिश की गयी, आज़ादी उन्हें नहीं दिया गया जिसके वो हक़दार थे।
उन्हें नहीं भारतरत्न भी नहीं दिया गया। लेकिन आज स्थिति बदली हैं उन्हें भारत रत्न मिला और ये दुनिया का सबसे बड़ा सबसे ऊंची प्रतिमा उन्हें समर्पित की गयी।
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य देशप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है. सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद देश की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया है.
मातृभूमि के लिए सरदार पटेल का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर देशवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है. गृह मंत्री ने कहा, अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में नमन और समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूं.
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें याद किया. केजरीवाल ने कहा कि उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता हमें सदा प्रेरित करती रहेगी.
By: Poonam Sharma
खबरें वही जो आपके लिए सही
ताज़ातरीन खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे हिंद राष्ट्र के साथ, और हमें सोशल मीडिया पर फ़ॉलो करना ना भूले .