MP जिला पुलिस में कार्यरत महिला को Sex Change कर पुरुष बनने की मिली इजाजत

जी आप हेड लाइन पढ़कर चौंक गए होंगे पर यह हकीकत है मध्य प्रदेश एक जिला पुलिस कार्यरत मैं महिला को अपने लिंग चेंज करने की इजाजत मिल गई है यानी अब वह महिला से पुरुष हो जाएगी.

 

 

मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग की तरफ से पुलिस मुख्यालय को अनुमति संबंधित आदेश दिए गए हैं कि महिला आरक्षक अमिता (परिवर्तित) नाम को लिंग परिवर्तन की अनुमति पुलिस महानिदेशक को प्रदान की है.

 

 

महिला आरक्षण को बचपन से Gender Identity Disorder नाम की बीमारी थी जिसकी प्रति राष्ट्रीय स्तर मनोचिकित्सकों द्वारा की गई थी. महिला आरक्षक अमिता पुरुषों की तरह जिले में समस्त पुलिस कार्य के जाती रही है.

 

 

उसके शपथ पत्र और भारत सरकार के राज्य पत्र में 2019 में महिला से सेक्स चेंज की मनसा की अधिसूचना प्रकाशित करने उपरांत पुलिस मुख्यालय को आवेदन भेजा था जिस पर गृह विभाग ने अनुमति और मार्गदर्शन मांग है.

 

1 दिसंबर 2021 को अनुमति के आदेश प्रदान किए गए विधि विभाग की राय लेने के बाद गिरी विभाग की ओर से अमिता को लिंग परिवर्तन करने का आदेश दिया गया.

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/pg/thehindrashtra
फेसबुक ग्रुप: https://www.facebook.com/groups/hindrashtra/?ref=share
टेलीग्राम: https://t.me/thehindrashtra
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/hindrashtra
ट्विटर: https://twitter.com/TheHindRashtra?s=09
व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/LKdobpxgWs8IY4zibNDF85
यूटूब: https://www.youtube.com/c/HindRashtra/featured
लिंक्डइन https://www.linkedin.com/in/hindrashtra