AMU Aligarh हिंदू युवक को बचाने वाले Farhan Zubair 14 दिन न्यायिक हिरासत के बाद बेल पर रिहा भावुक अपील

AMU News Aligarh: 14 दिन के न्यायिक हिरासत में रहने के बाद बल पर रिहा होने वाले Farhan Zuberi ने कहा जो भी भाजपा सरकार के जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा उसे दबाया जाता है और उसे तोड़ कर रख दिया जाता है।

Farhan Zaberi AMU ने बताया कि जब मैं VM Hall से Suleman Hall की तरफ जा रहा था इस बीच में एक गाड़ी आई और मुझे जबरदस्ती उठाकर ले गई सवाल पूछने पर बताया कि सुलेमान हाल वाली वीडियो जो वायरल हुई थी इस केस में गिरफ्तारी हुई है।

इस पर फरहान जुबेरी कहते हैं उसे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि उसे हिंदू युवकों में बचाने की कोशिश कर रहा हूं और उसे पर हमने अलीगढ़ डिस्टिक कोर्ट में बेल डाल दिया था उसके बावजूद पुलिस जबरदस्ती गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया हालांकि मुझे कानून पर भरोसा था कि मुझे न्याय मिलेगा।

उन्होंने कहा कि मैं हर तारीख पर कोर्ट में जाता हूं और सारा कानूनी प्रक्रिया फॉलो अप कर रहा हूं हालांकि इस तरह से जबरदस्ती गिरफ्तारी करने से लोगों के अंदर खौफ का माहौल है और जब किसी को बचाने की वजह से गिरफ्तारी हो जो वायरल वीडियो में दिख रहा है वैसे आने वाले दिनों में लोग इस तरह के मामलों में पड़ने से भी बचेंगे।

आपको बता दे फरहान जुबेर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से सोशल वर्क से पीएचडी स्कॉलर है छात्र राजनीति में AMUSU छात्रसंघ के कैबिनेट मेंबर रह चुके हैं. भाजपा सरकार के नीतियों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं शायद यही बात अलीगढ़ जिला के भाजपा सांसद विधायक को और नेताओं को यह बात पसंद नहीं आती है और फिर कब छात्र नेता गुंडा बना दिया जाता है लोगों को पता ही नहीं चलता।

Open chat
1
हमसे जुड़ें:
अपने जिला से पत्रकारिता करने हेतु जुड़े।
WhatsApp: 099273 73310
दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल्स भेजें।
खबर एवं प्रेस विज्ञप्ति और विज्ञापन भेजें।
hindrashtra@outlook.com
Website: www.hindrashtra.com
Download hindrashtra android App from Google Play Store